UP: प्रेमिका के पिता ने रखी इनोवा की शर्त, पूरी करने बैंक लूटने पहुंचा BSc छात्र; चौंकाने वाला खुलासा

कानपुर में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में लूट की कोशिश के मामले में बड़ा खुलासा हुआ। आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। दरअसल, फिल्मों में अक्सर पिता के बेटी का हाथ देने से पहले रुपये कमाकर लाने की बात कहने पर प्रेमी हीरो मेहनत का रास्ता अपनाते रहे हैं।
यही हुआ बैंक लूटने का प्रयास करने वाले अजय के साथ। प्रेमिका के पिता ने रुपये कमाने को कहा तो उसने बैंक लूटने का प्लान बना डाला। यह बात पुलिस की पूछताछ में सामने आई है।
घाटमपुर के पतारा स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में लूट की कोशिश करते पकड़े गए धर्मपुर बंबा निवासी छात्र लवीश से हुई पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए। हैलट में इलाज के दौरान शनिवार रात हुई तीन घंटे की पूछताछ में पता चला कि वह क्षेत्र की एक युवती से प्रेम करता है।
उससे शादी भी करना चाहता है। हालांकि प्रेमिका के पिता ने उसके सामने शर्त रख दी कि अगर वह पैसे कमाकर बड़ा आदमी बन जाता है तो वह अपनी बेटी से उसका विवाह कर देंगे। इस मुश्किल शर्त को पूरा करने का लवीश को सबसे आसान रास्ता बैंक लूटना लगा।
आरोपी ने बताया कि वह कई दिनों से रुपये कमाने के तरीके जानने के लिए यूट्यूब, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर रील्स देख रहा था। पुलिस को उसके एप्स की सर्च हिस्ट्री में लूट के वीडियो के लिंक मिले हैं। इसी दौरान उसे बैंक लूट के तरीकों के बारे में पता लगा।
फिर कई वीडियो देखने के बाद उसने बैंक लूट के लिए तमंचा व अन्य हथियार जुटाए और बैंक पहुंच गया। बैंक जाने से पहले उसने प्रेमिका को फोन भी किया लेकिन रिसीव नहीं हुआ।
इसके बाद वह घर से मंदिर जाने की बात कहकर साइकिल से निकला और बैंक पहुंचा। हालांकि बैंक में कर्मियों के हौसले ने उसके मंसूबों पर पानी फेर दिया। डीसीपी साउथ आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि रविवार को आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। उसकी दिमागी स्थिति ठीक नहीं लग रही है। उसका मोबाइल जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेजा गया है। एडीसीपी साउथ महेश कुमार का कहना है कि पूछताछ में बहुत सी बातें आरोपी ने बताई हैं। उसकी बातों की तस्दीक की जा रही है।
आरोपी ने बताया कि पिता के पैसे कमाकर लाने की बात के बाद प्रेमिका ने भी बात करनी बंद कर दी थी। इसी वजह से वह बौखला गया और जल्द से जल्द पैसे कमाने के लिए हाथ पांव मारने लगा। उसने तय किया था कि रुपये आते ही अपनी प्रेमिका को एक एक इनोवा कार खरीदकर देगा और उसके बाद ही उसके पिता से शादी की बात करेगा।
वहीं, बैंक मैनेजर और कैशियर को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लुटेरे की पहचान पतारा के संचितपुर निवासी किसान अवधेश मिश्रा के बेटे लवीश मिश्रा के रूप में हुई है। वह वर्तमान में तिवारी होटल के पास धर्मपुर बंबा में रहता है। घटनास्थलों के आसपास मोबाइल की गतिविधि से पुलिस आरोपियों को चिह्नित कर लेती है, इसलिए लूट की वारदात के लिए जाते समय मोबाइल घर में ही रख दिया। गांव के लोगों का कहना था कि लवीश सिरफिरा है। वह ज्यादा समय मोबाइल में रील्स देखकर बिताता था। साथ ही वह किसी से ज्यादा घुलमिल कर नहीं रहता था।