बुआ के बेटे से थे अवैध संबंध: महिला पर ज्वलनशील पदार्थ से हमला, दूसरे युवक से प्रेम करना पड़ा भारी

एक गांव निवासी महिला पर युवक ने ज्वलनशील पदार्थ से हमला कर दिया। घटना का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। वीडियो के आधार पर पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी युवक महिला की बुआ का बेटा बताया जा रहा है। आरोपी के साथ महिला का देवर और बहनोई भी घटना में शामिल रहे। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है।
महिला के अपनी बुआ के लड़के के साथ अवैध संबंध थे। इसी बीच महिला के अन्य युवक के साथ भी अवैध संबंध हो गए। जिससे गुस्साए आरोपी बुआ के लड़के ने 16 जनवरी को गांव के बाहर महिला के ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डालकर हमला कर दिया। यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।