Delhi Polls: ग्रेटर कैलाश के मतदाता मुद्दों पर देते हैं वोट, पार्टी-प्रत्याशी से ऊपर है एजेंडा; इस बार किसकी होगी जीत

ग्रेटर कैलाश विधानसभा इलाके में खस्ताहाल सड़कें, गंदगी, स्कूल और हॉस्पिटल के पास अतिक्रमण की समस्या और प्रदूषण से लोग खासे परेशान हैं। दिल्ली की पॉश सीट के तौर पर पहचान रखने वाली इस सीट के मतदाता पार्टी और प्रत्याशी की जगह मुद्दों पर वोट करने के लिए जाने जाते हैं।
ग्रेटर कैलाश पार्ट 2 में अमर उजाला ने लोगों से इस विधानसभा चुनाव की नब्ज टटोली। काली बाड़ी मंदिर से शुरू हुई बातचीत में सामने आया कि दिल्ली के मिनी बंगाल चितरंजन पार्क के लोग दिल्ली विधानसभा में अपना प्रतिनिधित्व चाहते हैं ताकि उनके सामाजिक सांस्कृतिक मुद्दे उठाए जा सकें।
वहीं, थोड़ी दूर पर एम ब्लाक मार्केट में खड़े प्रदीप सचदेवा सरकारों की ओर से केवल दिखावे के लिए किए जाने वाले खर्चों से नाराज दिखें। उन्होंने कहा कि हमारे टैक्स के पैसों का दुरुपयोग न किया जाए।