युवा राष्ट्रीय लोकदल ने अयोध्या समेत 12 जिलों में नियुक्त किए जिलाध्यक्ष, पढ़ें किसे कहां की मिली कमान

IMG_2347

उत्तर प्रदेश में युवा राष्ट्रीय लोकदल (यूपी युवा रालोद) ने अयोध्या, अमेठी सहित 12 जिलों में जिलाध्यक्षों की नियुक्ति की है। यह कदम पार्टी की संगठनात्मक मजबूती और विस्तार के लिए उठाया गया है। पार्टी के प्रदेश महासचिव विपिन द्विवेदी ने इस बारे में जानकारी दी और बताया कि प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र सिंह पटेल ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी के निर्देश और प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय के अनुमोदन के बाद इन नियुक्तियों की घोषणा की है।

 

नवनियुक्त जिलाध्यक्षों में परशुराम कुशवाहा को ललितपुर, मनोज खंगार को महोबा, अनोज पाल को जालौन, राम मिश्रा को पीलीभीत, राहुल द्विवेदी को फतेहपुर, राम किशोर मौर्या को उन्नाव, अनिल वर्मा को अयोध्या, ठा. प्रशांत सिंह को सोनभद्र, राहुल पटेल को वाराणसी, अमित पांडेय को अमेठी, नरेश कुमार मौर्या को कासगंज और मोहसीन कुरैशी को एटा जिलाध्यक्ष बनाया गया है।

 

प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र सिंह पटेल ने इस नियुक्ति के बाद कहा कि इन जिलाध्यक्षों के नेतृत्व में युवा राष्ट्रीय लोकदल का संगठन मजबूत होगा और युवाओं के बीच पार्टी की योजनाओं को पहुंचाने में मदद मिलेगी, खासकर केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी द्वारा युवाओं के रोजगार हित में चलाई जा रही योजनाओं को। उन्होंने यह भी बताया कि जल्द ही जिलेवार कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें कार्यकर्ता सम्मेलन और प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन शामिल होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *