8 चोरियों का खुलासा, ग्वालियर GRP ने एक गैंग को ट्रेन में यात्रियों का सामान चोरी करते हुए गिरफ्तार किया

लखीमपुर खीरी: हाईवे पर किराने की दुकान पर चोरों ने हाथ किया साफ, नकदी समेत  ले गए सामान - Amrit Vichar

 

ग्वालियर की जीआरपी थाना पुलिस ने ट्रेन में यात्रियों के सामान की चोरी करने वाले गिरोह को पकड़ लिया है। इस गैंग के चार सदस्यों को भिंड से पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस ने चोरी के जेवर खरीदने वाले सुनार को भी आरोपी बनाया है, जो मुरैना में रहता है। चोरों ने आठ चोरी की है, पुलिस ने लाखों रुपये के जेवर बरामद किए हैं.

 

ग्वालियर शासकीय रेलवे पुलिस ने ट्रेनों में चोरी करने वाली एक गैंग का पता लगाया है. इस गैंग में से कुछ लोग जनरल कोच में चढ़ते हैं, जबकि कुछ लोग नीचे रहते हैं. वे यात्रियों के बैग से सामान चोरी करते हैं और अगले स्टेशन पर उतर जाते हैं।

ग्वालियर जीआरपी थाने में कुछ समय पहले एक फरियादी अनीता जाटव ने बैग चोरी की शिकायत की थी. उन्होंने बताया कि वे परिवार के साथ इटावा-ग्वालियर एक्सप्रेस ट्रेन से भिण्ड जा रही थीं। बिरला नगर स्टेशन पहुंचने से पहले, किसी अज्ञात चोर ने उनके ट्रॉली बैग में एक लाख नकदी, चार सोने की अगूंठी, चार टॉप्स, चार नाक की बाली, चार कमरबंध, चार पायल, चार बड़े चूड़े और चार चांदी के कमरबंध पार कर दिए।

 

भिंड ग्वालियर ट्रेन में होती थी चोरी

एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने गैंग चोरी की घटना के बाद एक टीम बनाई और जीआरपी थाना प्रभारी बबीता कठेरिया को चोरों को पकड़ने के निर्देश दिए. पुलिस को सूचना मिली कि एक गैंग भिंड ग्वालियर ट्रेन में चल रहा था, इसलिए पुलिस ने साक्ष्य जुटाए और चार आरोपियों को भिंड से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने चोरों से सोने चांदी के जेवर खरीदने वाले

 

चोरों से करीब साढ़े सात लाख के जेवरात बरामद

टी आई बबीता कठेरिया ने बताया कि गिरफ्तार सभी आरोपी मुरैना के रहने वाले हैं और ये भिंड ग्वालियर ट्रेन में चोरी करते हैं, पूछताछ में इन्होने 8 चोरियां करना स्वीकार किया है। इनके नाम नाम गिर्राज जाटव, संदीप जाटव, संतोषी जाटव, सिकंदर जाटव और मोहित वर्मा हैं। आरोपियों से 7 लाख 38 हजार 700 रुपए के जेवरात और कई मोबाइल बरामद हुए हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों