मायथोलॉजिकल रेफरेंस से सजी थ्रिलर सीरीज, दर्शकों को पसंद आया कहानी कहने का तरीका

वेब सीरीज ‘पाताल लोक’ सीजन 2 में जयदीप अहलावत एक बार फिर दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए हाजिर हैं। इसका पहला पार्ट भी दर्शकों ने सराहा था। ‘पाताल लोक’ को इसलिए पसंद किया गया क्योंकि इसमें माइथोलॉजिकल रेफरेंस के साथ कहानी कही गई।
ऐसी कई और थ्रिलर सीरीज रही हैं, जो माइथोलॉजिकल रेफरेंस के साथ अलग तरह की कहानी कहती हैं।
साल 2020 में आई वेब सीरीज ‘पाताल लोक’ में जयदीप अहलावत ने हाथी राम चौधरी नाम के पुलिस इंस्पेक्टर का रोल किया। वह दिल्ली के एक हाई प्रोफाइल केस की जांच करता है। यह जांच उसे अपराध की दुनिया के अलावा समाज के एक स्याह पक्ष से भी रूबरू कराती है। सीरीज वैसे तो क्राइम, थ्रिलर थी लेकिन इसका कॉन्सेप्ट पौराणिक कथाओं से लिया गया।
स्वर्ग, पृथ्वी और नर्क जैसे कॉन्सेप्ट से इंस्पायर होकर वेब सीरीज की कहानी को कहा गया। दर्शकों को यही कॉन्सेप्ट ‘पाताल लोक’ सीरीज का भा गया था। अब इस सीरीज का दूसरा पार्ट यानी ‘पाताल लोक 2’ भी आ चुका है। इसमें भी हाथी राम चौधरी क्राइम और साजिशों के बीच उलझा हुआ दिख रहा है।
वेब सीरीज ‘असुर’ में भी माइथोलॉजिकल रेफरेंस को लेकर थ्रिलर स्टोरी कही गई। इसमें अरशद वारसी ने एक फॉरेंसिक एक्सपर्ट का रोल किया था। सीरीज की कहानी की बात की जाए तो पौराणिक कथा के अनुसार कलि नाम का राक्षस कलियुग में आएगा और सबको अपने पाप के रास्ते पर चलने को मजबूर कर देगा। इस कहानी से प्रेरित होकर सीरीज का विलेन काम करता है, वह खुद को कलि मानता है और अपराध करता या करवाता है।
विलेन तक पहुंचने और उसके अपराधाें के रोकने के लिए अरशद वारसी और उसकी टीम क्या करती है, यही सीरीज की कहानी रही। वेब सीरीज ‘असुर 2’ भी आ चुकी है, इसमें पहले पार्ट की कहानी को ही आगे बढ़ा गया। दोनों ही सीरीज को दर्शकों ने पसंद किया।
नवाजुद्दीन सिद्दीकी स्टारर ‘सेक्रेड गेम्स’ भी माइथोलॉजिकल रेफरेंस को लेकर ही बनाई गई सीरीज थी। इसका दूसरा पार्ट भी बना था। दूसरे पार्ट में सैफ अली खान भी नजर आए। यह वेब सीरीज विक्रम चंद्रा के नॉवेल पर बेस्ड थी। इस वेब सीरीज में कलयुग को खत्म करने और फिर से सतयुग में प्रवेश करने की बात भी दिखती है। इसके लिए नवाजुद्दीन के किरदार का सहारा पंकज त्रिपाठी का किरदार लेता है। पंकज त्रिपाठी ने एक गुरु का रोल इसमें किया है।
सुष्मिता सेन की वेब सीरीज ‘आर्या’ के भी दो सीजन आए। इसमें वह अपने बच्चों को अपने पिता के अपराध की दुनिया से दूर रखना चाहती है, उनकी सुरक्षा करना चाहती है। लेकिन कहानी में उसे अपने पिता और करीबियों से ही धोखा मिलता है। ऐसे में वह अपनों के खिलाफ खड़ी होती है। सीरीज में महाभारत के रेफरेंस को कहीं ना कहीं शामिल किया गया। इस सीरीज के कुछ सींस में आर्या यानी सुष्मिता सेन के किरदार के साथ भगवद्गीता के कुछ श्लोक भी सुनाई पड़ते हैं।