जबलपुर में सड़क निर्माण के दौरान जमीन में बम मिला, पुलिस जांच में जुटी
मध्य प्रदेश की राजधानी जबलपुर से एक महत्वपूर्ण खबर आ रही है, जहां पाटन तहसील के वार्ड नंबर 1 में रोड निर्माण के दौरान एक शक्तिशाली बम मिला। बम देखते ही कर्मचारियों ने भी काम छोड़ दिया
स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पाटन थाना पुलिस को दी. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर देखा कि एक स्टील के डिब्बे में बम रखा हुआ था। बम में 900 वाट का शक्तिशाली बम था। स्थानीय लोगों ने बताया कि आज दोपहर पाटन नगर परिषद वार्ड नंबर 1 पर रोड निर्माण का काम चल रहा था, और मजदूरों ने खुदाई करते समय जमीन पर एक पत्थर देखा।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि बम काफी पुराना लग रहा है लेकिन जिस डिब्बे में यह रखा था वह हाल फिलहाल का है, फिलहाल पुलिस इस पूरी घटनाक्रम की जांच में जुटी हुई है।