बिहार पुलिस पर आरोप, भूस्वामी को 23 घंटे तक हिरासत में रखकर दबंगों से जमीन पर कब्जा करवाया

दरभंगा जिले के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र में एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां पुलिस पर आरोप है कि उन्होंने दबंगों को एक भूस्वामी की जमीन पर कब्जा कराने में मदद की। आरोप है कि विश्वविद्यालय थाने की पुलिस ने एक भूस्वामी, बैकुंठ नायक, को 23 घंटे तक हिरासत में रखा और इस दौरान दबंगों ने उसकी जमीन पर कब्जा कर लिया।
मामला 8 जनवरी 2025 का है, जब बैकुंठ नायक अपनी सत्तू दुकान पर काम कर रहे थे। पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर कहा कि उनकी जमीन से शराब की बरामदगी हुई है, जबकि किसी तरह की पूछताछ नहीं की गई। अगले दिन, जब उन्हें छोड़ने का समय आया, तो पुलिस ने उनसे सादे कागज पर हस्ताक्षर करवाने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने हस्ताक्षर करने से इनकार कर दिया। इसके बाद पुलिस ने बैकुंठ नायक और उनके बेटे श्रीराम नायक की बेरहमी से पिटाई की, जिससे दोनों घायल हो गए। अस्पताल में इलाज करवाने के बाद, जब वे अपने घर लौटे, तो देखा कि दबंगों ने उनकी खाली जमीन पर चारदीवारी डालकर कब्जा कर लिया है।
इस मामले में विश्वविद्यालय थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने सफाई दी है कि बैकुंठ नायक को शराब के मामले में पूछताछ के लिए बुलाया गया था, और उन्हें कुछ देर बाद छोड़ दिया गया। उन्होंने यह भी कहा कि जमीन पर कब्जे की बात गलत है, क्योंकि वह जमीन उनके थाना क्षेत्र में नहीं आती है, और नायक ने उस जमीन को मंदिर को दान कर दिया था।
हालांकि, पीड़ित परिवार अब वरीय पुलिस अधिकारियों से न्याय की गुहार लगा रहा है। इस मामले में पुलिस की संलिप्तता और दबंगों के द्वारा की गई कार्रवाई पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं।