MP NEWS: मैहर में सड़क दुर्घटना के बाद हवाई फायरिंग से दहशत, मामला दर्ज
मामला दरअसल मैहर में गोरसरी घाट में हुआ है, जहां एक कार को ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। बाद में दोनों पक्षों में बहस हुई, जो इतनी बढ़ गई कि एक पक्ष ने ट्रक चालक को जमकर पीटा। इतना ही नहीं, इस घटना से आक्रोशित लोगों ने हवा में गोली चलाई है। इस घटना ने आसपास के लोगों को डराया है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि समर्थ जैन जबलपुर से अपने परिवार और दोस्तों के साथ सरसी टापू से लौटते समय उनकी कार को एक ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी. गोरसरी घाट के पास हुआ था। इसके बाद वह भाग गया। वहीं, समर्थ जैन और उनके साथियों ने ट्रक को पीछा करते हुए अमरपाटन के बाहरी इलाके में पहुंचकर पेट्रोल पंप के पास रोका और चालक को नीचे उतरकर पीटा। जब वहां उपस्थित लोगों ने मामले को शांत करने की कोशिश की, तो समर्थ ने अपने लाइसेंसी पिस्टल से वहां हवाई फायर कर दिया।