मध्यप्रदेश के 11 गांवों के नाम बदलने की घोषणा: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव
भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने रविवार को शाजापुर जिले के 11 गांवों के नाम बदलने की घोषणा की। यह घोषणा उन्होंने कालापीपल तहसील में आयोजित एक कार्यक्रम में की। मुख्यमंत्री ने बताया कि इन गांवों के नाम बदलने का प्रस्ताव स्थानीय विधायक द्वारा दिया गया था, जिसे स्वीकार करते हुए यह निर्णय लिया गया।
नए नामों की सूची इस प्रकार है:
निपनिया हिसामुद्दीन → निपनिया देव
ढाबला हुसैनपुर → ढाबला राम
मोहम्मदपुर पवड़िया → रामपुर पवड़िया
खजूरी अल्लाहादाद → खजूरी राम
हाजीपुर → हीरापुर
मोहम्मदपुर मछनाई → मोहनपुर
रिछरी मुरादाबाद → रिछरी
खलीलपुर (ग्राम पंचायत सिलौंदा) → रामपुर
अनछोड़ → उंचावद
घट्टी मुख्तियारपुर → घट्टी
शेखपुर बोंगी → अवधपुरी
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने हंसते हुए कहा कि जिन गांवों के नाम का अब कोई सांस्कृतिक या सामुदायिक संबंध नहीं बचा है, उनके नाम बदलना उचित है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा, “अगर मोहम्मदपुर मछनाई में कोई भी मोहम्मद नहीं है, तो मोहम्मदपुर क्यों कहलाए? इसलिए इसका नाम अब मोहनपुर रखा जाएगा।”
सीएम ने यह भी कहा कि यह कदम ग्रामीण समुदाय की भावनाओं का सम्मान करते हुए लिया गया है।