बिहार: तेजस्वी यादव ने किया इशारा, कहा- DK का राज़ और वसूली का खेल जल्द करेंगे उजागर

IMG_2271

बेतिया में कार्यकर्ता दर्शन और संवाद कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार में अधिकारियों को लूट की खुली छूट दी गई है। कार्यक्रम के दौरान तेजस्वी यादव ने ‘डीके टैक्स’ का जिक्र करते हुए कहा कि राज्य में यह एक बड़ा डर बन चुका है, जहां मंत्री भी डीके की खुशामद में लगे रहते हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि समय आने पर इस टैक्स और इससे जुड़ी वसूली के पूरे तंत्र का खुलासा किया जाएगा।

 

तेजस्वी यादव ने बिहार के विकास के दावों को खारिज करते हुए कहा कि राज्य अब भी देश के सबसे पिछड़े राज्यों में है। उन्होंने रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी को लेकर सरकार की आलोचना की। उनके अनुसार, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ‘प्रगति यात्रा’ असल में ‘दुर्गति यात्रा’ है, जो अधिकारियों को लूट का अवसर देने के लिए आयोजित की गई है। उन्होंने दावा किया कि जनता से संवाद के नाम पर सरकार को इस यात्रा के लिए 2 अरब 25 करोड़ 75 लाख रुपये की आवश्यकता है।

 

कार्यक्रम में तेजस्वी यादव ने अपने भविष्य के दृष्टिकोण पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि अगर उनकी सरकार सत्ता में आती है, तो वे 200 यूनिट मुफ्त बिजली, माई-बहन मान योजना, और वृद्धा पेंशन में बढ़ोतरी जैसी योजनाएं लागू करेंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुए कहा कि उनकी राय और सुझावों को प्राथमिकता दी जाएगी और यदि आवश्यक हुआ तो नई योजनाओं को भी जोड़ा जाएगा।

 

तेजस्वी यादव ने गांधी मैदान की घटनाओं का जिक्र करते हुए सरकार की कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा कि जिस मैदान में नियुक्ति पत्र बांटे गए थे, वहां अब लाठियां बरसाई जा रही हैं और खून बहाया जा रहा है। उन्होंने जनता से वादा किया कि उनकी सरकार बनने पर इन समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों