एमपी मौसम अलर्ट: ग्वालियर और आसपास के क्षेत्रों में आज कोहरा, भोपाल-इंदौर में कल से बारिश की संभावना
मध्य प्रदेश में आज सोमवार को मौसम साफ और शुष्क रहेगा, लेकिन ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड और दतिया में मध्यम से घना कोहरा छाया रहेगा। मंगलवार और बुधवार को भोपाल, इंदौर और उज्जैन संभाग में बादल छाने के साथ बारिश होने की संभावना है। इस दौरान तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा।
मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 14 से 16 जनवरी तक मालवा-निमाड़ सहित कई जिलों में बादल छाने और बारिश की संभावना है। इसके साथ ही सर्द हवाएं चलेंगी और शीतलहर व कोल्ड डे की स्थिति बनेगी।
फिलहाल प्रदेश में कई स्थानों पर विभिन्न मौसम प्रणालियां सक्रिय हैं। पंजाब और आसपास के क्षेत्रों में पश्चिमी विक्षोभ, उत्तर-मध्य राजस्थान में प्रेरित चक्रवात और उत्तर भारत के ऊपर जेट स्ट्रीम सक्रिय है। इससे वातावरण में व्यापक नमी बनी हुई है, जिससे आंशिक बादल, बारिश और कोहरे की स्थिति बनी हुई है। 14 जनवरी से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिसके चलते 16 जनवरी से रात के तापमान में वृद्धि देखने को मिलेगी।