Ladli Behna Yojana, 2025: लाड़ली बहनों के लिए खुशखबरी, 20वीं किस्त रविवार को जारी होगी, जिससे खाते में 1250 रुपये मिलेंगे ।
Laadli Behna Yojana: पिछली शिवराज सिंह चौहान सरकार ने मई 2023 में लाड़ली बहना योजना शुरू की थी।इसमें 21 से 60 वर्ष की विवाहित महिलाओं को 1000 रुपये देने का निर्णय किया गया था, और 10 जून को पहली किस्त दी गई थी।
2023 में, रक्षाबंधन पर राशि को 1250 रुपए कर दिया गया।
इस योजना के तहत अब महिलाओं को 1250 रुपये प्रति महीना के हिसाब से सालाना 15,000 रुपये मिलते हैं।
लाड़ली बहनों को जून 2023 से दिसंबर 2024 तक 19 मासिक भुगतान किश्ते दी गईं।साथ ही, अगस्त 2023 और 2024 में दो बार लाभार्थी महिलाओं को 250 रुपये का भुगतान किया गया।
लाड़ली बहना योजना में भाग लेने वाली बहनों के लिए एक अच्छी खबर है। योजना की २०वीं किस्त समाप्त हो गई है। 12 जनवरी को योजना की २०वीं किस्त की घोषणा की जाएगी। इस दौरान योग्य महिलाओं के बैंक खाते में 1250 रुपये डाल दिए जाएंगे।योजना की 19 किस्तें दिसंबर तक जारी की जा चुकी हैं।
खबर है कि 1 लाख 63 हजार महिलाओं को अपात्र घोषित किया गया है, इसलिए इस बार 1.29 करोड़ की जगह 1.26 करोड़ महिलाओं को ही धन मिलेगा। इन महिलाओं की उम्र 60 वर्ष से अधिक है, इसलिए महिला और बाल विकास विभाग ने इन्हें अपात्र घोषित किया है।पत्र में विभाग ने यह भी स्पष्ट किया कि धन लाभार्थी महिलाओं के खाते में ही भेजा जाएगा।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की जयंती को युवा दिवस के रूप में मनाने की परंपरा है। साथ ही राज्य सरकार 12 जनवरी से स्वामी विवेकानंद युवा शक्ति मिशन को राज्य में लागू करने जा रही है। कालापीपल, शाजापुर से प्रदेश की लाड़ली बहनों को इस अवसर पर जनवरी की अनुदान राशि भी दी जाएगी।