34 जिलों में दो दिनों तक मेघगर्जन-बारिश का अलर्ट जारी किया गया, साथ ही ओले गिरने की चेतावनी भी दी गई, 13 जनवरी से फिर मौसम बदलेगा: IMD का नया अपडेट पढ़ें
11 और 12 जनवरी को 34 जिलों (ग्वालियर-जबलपुर सहित) में मेघगर्जन, बारिश और ओले गिरने का अलर्ट जारी किया गया है।13 जनवरी से मौसम फिर बदल जाएगा और तेज सर्दी का अगला दौर शुरू हो जाएगा। इस महीने 12 से 15 दिन तक शीतलहर रहेगी।
आज शनिवार से मध्य प्रदेश में मौसम बदतर होने का अनुमान है, क्योंकि एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है और हवाओं का रुख बदल गया है। शनिवार रविवार को दो दर्जन जिलों में मेघगर्जन, बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी दी गई है। तापमान इन दो दिनों में बढ़ेगा, लेकिन घना कोहरा रहेगा।
13 जनवरी से फिर मौसम बदलेगा और तापमान गिरेगा, जिससे कड़ाके की ठंड का अगला दौर शुरू होगा।जनवरी में 12 से 15 दिन तक शीतलहर और कोल्ड डे रहने का अनुमान है। आज भोपाल की राजधानी में 9 डिग्री से 25 डिग्री सेल्सियस तक का तापमान रहने का अनुमान है।हल्की धुंध बनी रह सकती है।
11-12 जनवरी को इन जिलों में बारिश-ओले का अलर्ट
- शनिवार को ग्वालियर, छिंदवाड़ा, सागर, टीकमगढ़, सिवनी, छतरपुर, पन्ना, सतना, मुरैना, पांढुर्णा, दतिया, विदिशा, भिंड, निवाड़ी, दमोह और नरसिंहपुर में भारी वर्षा होगी।
- गुना, बैतूल, हरदा, नर्मदापुरम, शिवपुरी, अशोकनगर और बुरहानपुर में ओले हुए।
रविवार को जबलपुर, छिंदवाड़ा, शहडोल, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, मैहर, दमोह, छतरपुर, पन्ना, कटनी, उमरिया, सतना, रीवा, अनूपपुर, डिंडौरी, पांढुर्णा, बैतूल मंडला, नरसिंहपुर और सिवनी में बारिश होने की उम्मीद है।