Delhi: नए साल की पार्टी में युवती ने बीयर बोतल से युवक का सिर फोड़ा, गाल पर हाथ लगने पर हुआ विवाद

Delhi: नए साल की पार्टी में युवती ने बीयर बोतल से युवक का सिर फोड़ा, गाल पर हाथ लगने पर हुआ विवाद

पश्चिम विहार वेस्ट इलाके के एक क्लब में नव वर्ष की पार्टी के दौरान गलती से एक युवक का हाथ युवती के चेहरे पर लग गया।

इससे गुस्साई युवती ने युवक के सिर और चेहरे पर बीयर की बोतल से हमला कर घायल कर दिया। पीड़ित ने इलाज करवाने के बाद युवती के खिलाफ पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने पीड़ित के बयान और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर गैर इरादतन हत्या का प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है।

पीड़ित युवक की पहचान झज्जर हरियाणा निवासी जोगिंदर कादयान के रूप में हुई है। पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित ने बताया कि वह 31 दिसंबर की रात नए साल की पार्टी के लिए अपने भाई और दोस्तों के साथ पश्चिम विहार वेस्ट इलाके में स्थित क्लब में आए थे। उन्होंने पहले से शराब पी रखी थी। नाचने के दौरान गलती से उनका हाथ एक अनजान युवती के चेहरे पर लग गया।

इससे भड़की युवती जोगिंदर के साथ हाथापाई करने लगी। वहां खड़े दो लड़कों ने बीच बचाव किया। भाई अशबीर उन्हें किनारे में ले गया। पीड़ित का आरोप है कि वह किनारे में खड़े थे तभी पीछे से नशे में धुत युवती वहां आई और उसे जान से मारने की धमकी देने लगी। युवती ने हाथ में लिए बीयर की बोतल से अचानक उनके सिर और चेहरे पर हमला कर लहूलुहान कर दिया।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस वहां पहुंच गई। पीसीआर कर्मी युवक को पास के संजय गांधी अस्पताल ले गए। दर्द की वजह से पीड़ित ने पुलिस को उस रात कोई बयान नहीं दिया। बाद में पता चला कि युवक इलाज करवाने के बाद अपने घर चला गया है। जांच अधिकारी ने पीड़ित से फोन पर संपर्क किया। 4 जनवरी को पीड़ित ने थाने आकर युवती के खिलाफ लिखित शिकायत दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर पुलिस क्लब के कर्मचारियों और सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपी युवती की पहचान कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों