मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने दिव्यांग बच्चों के सपनों को किया पूरा: हवाई यात्रा का अनूठा अनुभव

High Court Chief Justice: जस्टिस सुरेश कुमार कैत होंगे मध्यप्रदेश हाई कोर्ट  के मुख्य न्यायाधीश, 8 उच्च न्यायलय को मिले चीफ जस्टिस | Justice Suresh  Kumar Kait will be ...

 

मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने पांच बच्चों के सपनों को सरकार किया। मुख्य न्यायाधीश एस के कैत की पहल की वजह से मंगलवार को पांच दिव्यांग बच्चों ने हवाई जहाज में यात्रा की। हाईकोर्ट प्रशासन ने एक बयान ने कहा कि सपनों की उड़ान पल के तहत हाई कोर्ट ने मुख्य न्यायाधीश ने बच्चों के लिए हवाई यात्रा का आनंद उठाना संभव बना पाया है 7 जनवरी मंगलवार को बच्चे जबलपुर से इंदौर के लिए एक वायुयान में सवार हुए और एक अविस्मरणीय यात्रा के लिए निकले।

 

बयान में कहा गया कि सुप्रीम हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश कैद ने इन दिव्यांग बच्चों का सपना पूरा करने की पहल की। हाल ही में संवाद कार्यक्रम के दौरान एक बच्चे ने एरोप्लेन में उड़ने के सपने का जिक्र किया था। बयान में कहा गया कि उसकी हार्दिक इच्छा थी कि वह एक बार वायु में यात्रा करें चीफ जस्टिस ने सत्र में भाग लेने वाले सभी पांच बच्चों के लिए एक विशेष जय रीड की व्यवस्था की इसके अलावा उन्होंने 17 नवंबर 2024 को आयोजित एक समारोह के दौरान 56 बच्चों को ₹5000 का पुरस्कार भी दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों