उत्तर प्रदेश: प्राचीन कुएं की खोदाई के लिए भारी सुरक्षा, एसडीएम और सीओ की उपस्थिति में कार्रवाई

संभल जिले के रतनपुर कला गांव में स्थित शिव मंदिर के बाहर मौजूद प्राचीन कुएं की खोदाई का काम बुधवार को शुरू हो गया है। यह कदम उस आरोप के बाद उठाया गया, जिसमें गांव के एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर इस कुएं को बंद करने का आरोप लगाया था। हिंदू पक्ष का कहना था कि इस कुएं के माध्यम से उनके धार्मिक कार्य होते थे, लेकिन उसे बंद कर दिया गया है, जिससे उनकी धार्मिक गतिविधियों में रुकावट आई है। इस मुद्दे को लेकर कई दिनों से बैठकें चल रही थीं और आखिरकार प्रशासन ने खोदाई के लिए कदम उठाया।
बुधवार की सुबह करीब 6:00 बजे, एसडीएम बिलारी विनय कुमार और सीओ हाईवे कुलदीप गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन गांव में पहुंचे। भारी पुलिस बल के साथ जेसीबी की मदद से खोदाई का कार्य शुरू कर दिया गया। इस दौरान रतनपुर कला गांव में शांति का माहौल था, और पुलिस और एलआईयू की टीम गांव की गतिविधियों पर निगाह बनाए हुए थी। थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि गांव में पूरी तरह शांति है और किसी भी प्रकार का विवाद नहीं हुआ है। खोदाई का काम अपेक्षित समय में पूरा कर लिया जाएगा।