Indore: हौज में डूबा बच्चा, खेलते समय हादसा; ढक्कन खुला होने से हुआ दुखद घटना

सोमवार रात इंदौर के आजाद नगर क्षेत्र के देव नगर में एक दर्दनाक घटना घटी, जिसमें दो साल के मासूम गर्व की हौज में डूबने से मौत हो गई। गर्व अपने घर में खेल रहा था, जब उसकी दादी उसे थोड़ी देर के लिए अकेला छोड़कर किचन में चली गईं। इस बीच, गर्व कमरे से निकलकर आंगन में चला गया, जहां सीढ़ियों के नीचे बनी हौज का ढक्कन खुला हुआ था। खेलते-खेलते वह उसमें गिर पड़ा।
जब घरवालों को गर्व दिखाई नहीं दिया, तो परिवार के सदस्य उसे ढूंढने लगे। गर्व के दादा पन्नालाल और चाचा खोज में जुट गए। चाचा ने हौज में झांका, तो गर्व डूबा हुआ दिखा। वे तुरंत हौज में उतरे और उसे बाहर निकाला। परिजन गर्व को लेकर अस्पताल भागे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फेफड़ों में पानी भर जाने के कारण उसकी जान नहीं बचाई जा सकी।
घटना के समय गर्व के पिता गोविंद अपनी फोटोकॉपी की दुकान पर थे, जबकि उसकी मां किचन में खाना बना रही थीं। गर्व उनके इकलौते बेटे थे। इस दुखद घटना ने परिवार को गहरे शोक में डाल दिया है। घर में मौजूद हौज का ढक्कन खुला होने के कारण यह हादसा हुआ, जिससे सुरक्षा के प्रति लापरवाही की गंभीरता भी उजागर होती है।