Ram Charan: क्या आकीरा नंदन जल्द ही फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखेंगे? राम चरण ने दिया जवाब

an

‘गेम चेंजर’ की चर्चा इन दिनों जोरों पर है। राम चरण के फैंस उनकी इस फिल्म का लंबे समय से इंतजार रहे हैं। फिल्म को लेकर लगातार हो रही बात के बीच हाल ही मे राम चरण नंदमुरी बालकृष्ण के शो में  उनके चचेरे भाई और पवन कल्याण के बेटे अकीरा नंदन के फिल्मी दुनिया में कब कदम रखने को लेकर दिलचस्प खुलासा किया।

फिल्मों में कब डेब्यू करेंगे अकीरा नंदन?

गेम चेंजर‘ की रिलीज से पहले राम चरण अपनी फिल्म का प्रचार करने के लिए ‘अनस्टॉपेबल विद एनबीके सीजन 4’ में पहुंचे थे। बालकृष्ण ने शो में जब सवाल किया कि क्या अकीरा नंदन अपने पिता की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘दे कॉल हिम ओजी’ से डेब्यू करेंगे?  राम चरण ने इस सवाल का जवाब दिया, लेकिन दर्शकों को जानने के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा।

इस दिन मिलेगा जवाब

दरअसल, इस एपिसोड को 8 जनवरी, 2025 को शाम सात बजे ‘अहा’ पर प्रसारित किया जाएगा। ऐसे में यह सवाल अब दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बन गया है और सभी यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि क्या आकीरा नंदन जल्द ही फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखेंगे।

गेम चेंजर से शंकर और राम चरण को काफी उम्मीदें

‘गेम चेंजर’ शंकर और राम चरण, दोनों के करियर के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण फिल्म है। इंडियन 2 के फ्लॉप होने के बाद शंकर इस फिल्म से दमदार वापसी करने की कोशिश में हैं। वहीं राम चरण भी आचार्य के बाद इस फिल्म में नजर आने वाले हैं। फिल्म में कियारा आडवाणी भी हैं। यह फिल्म 10 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों