Ram Charan: क्या आकीरा नंदन जल्द ही फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखेंगे? राम चरण ने दिया जवाब

‘गेम चेंजर’ की चर्चा इन दिनों जोरों पर है। राम चरण के फैंस उनकी इस फिल्म का लंबे समय से इंतजार रहे हैं। फिल्म को लेकर लगातार हो रही बात के बीच हाल ही मे राम चरण नंदमुरी बालकृष्ण के शो में उनके चचेरे भाई और पवन कल्याण के बेटे अकीरा नंदन के फिल्मी दुनिया में कब कदम रखने को लेकर दिलचस्प खुलासा किया।
फिल्मों में कब डेब्यू करेंगे अकीरा नंदन?
‘गेम चेंजर‘ की रिलीज से पहले राम चरण अपनी फिल्म का प्रचार करने के लिए ‘अनस्टॉपेबल विद एनबीके सीजन 4’ में पहुंचे थे। बालकृष्ण ने शो में जब सवाल किया कि क्या अकीरा नंदन अपने पिता की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘दे कॉल हिम ओजी’ से डेब्यू करेंगे? राम चरण ने इस सवाल का जवाब दिया, लेकिन दर्शकों को जानने के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा।