Faridabad News: आगरा नहर किनारे चार लेन वाली सड़क का निर्माण, यात्रा होगी सुगम

construction_work_of_seven_national_highways_new_roads_will_start_soon_in_bihar__1659450214_1728884444242

फरीदाबाद। आगरा नहर किनारे चार लेन की सड़क की अड़चन अब हटने जा रही है। फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण (एफएमडीए) ने उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के साथ समझौते (एमओयू) का प्रस्ताव बनाकर मुख्य कार्यकारी अधिकारी एफएमडीए को भेजा है।

यहां से हरी झंडी मिलने के बाद 20 जनवरी तक एमओयू हो जाएगा। निविदा प्रक्रिया के बाद मार्च 2025 में इसपर कार्य शुरू हो सकता है। 20.05 किलोमीटर की इस परियोजना से शहरवासियों को राहत मिलेगी।

आगरा नहर पर कालिंदी कुंज से लेकर मीठापुर होते हुए आईएमटी पुल के आगे सोतई गांव तक कुल 30.200 मीटर की दो लेन की सड़क है। नोएडा, दिल्ली से होते हुए फरीदाबाद, पलवल से आने वाले करीब 50 हजार वाहन प्रतिदिन इस सड़क का उपयोग करते हैं। वर्तमान में कालिंदी कुंज से लेकर मीठापुर तक करीब 10.150 किलोमीटर की सड़क दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे लिंक रोड (फरीदाबाद-पलवल केएमपी एक्सप्रेस-वे) के अंतर्गत आ रही है। इसके चलते भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) छह लेन की सर्विस रोड बना रहा है।

आगरा नहर पर कालिंदी कुंज से लेकर मीठापुर होते हुए आईएमटी पुल के आगे सोतई गांव तक कुल 30.200 मीटर की दो लेन की सड़क है। नोएडा, दिल्ली से होते हुए फरीदाबाद, पलवल से आने वाले करीब 50 हजार वाहन प्रतिदिन इस सड़क का उपयोग करते हैं। वर्तमान में कालिंदी कुंज से लेकर मीठापुर तक करीब 10.150 किलोमीटर की सड़क दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे लिंक रोड (फरीदाबाद-पलवल केएमपी एक्सप्रेस-वे) के अंतर्गत आ रही है। इसके चलते भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) छह लेन की सर्विस रोड बना रहा है।

वहीं, मीठापुर से लेकर आईएमटी पुल के पास सोतई गांव तक 20.05 किलोमीटर की सड़क उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग और एफएमडीए को मिलकर बनानी है। इस 4 लेन की सड़क परियोजना के लिए एफएमडीए 278 करोड़ रुपये मुहैया कराएगा। समझौते के लिए एफएमडीए ने प्रारूप तैयार कर अपने मुख्य कार्यकारी अधिकारी को भेजा है। यहां से स्वीकृति के बाद दोनों विभागों में एमओयू साइन किया जाएगा। इसके बाद फरवरी माह में निविदा प्रक्रिया पूरी कर मार्च तक एजेंसी नियुक्त कर कार्य शुरू किया जा सकता है। इसके बाद लगभग दो वर्ष में यह सड़क बनकर बनकर तैयार होगी।

दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद से फरीदाबाद, पलवल तक आने वाले वाहन चालक इस सड़क का प्रयोग करते हैं। वर्तमान में दो लेन की सड़क कई स्थानों पर एक लेन की भी है। इसके चलते इस रोड पर जाम भी लगा रहता है। इस रोड के बनने से लोगों को आने जाने के लिए दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे की लिंक रोड, दिल्ली-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग के अलावा एक अन्य रोड मिल सकेगी। इससे बल्लभगढ़, सोतई, आईएमटी से आने वाले वाहन आसानी से दिल्ली-नोएडा तक आ जा सकेंगे।

एमओयू का प्रारूप तैयार कर लिया गया है। इसे मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पास भेजा जा रहा है। यहां से अनुमति के बाद एमओयू साइन कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों