Ghaziabad News: शाहजहांपुर गांव में पत्थरबाजी का वीडियो वायरल, तीन के खिलाफ मामला दर्ज

pathr

मोदीनगर। हापुड़ मार्ग स्थित शाहजहांपुर गांव में दो पक्षों में पनपा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। सुमन पक्ष ने दूसरे पक्ष पर पत्थरबाजी का आरोप लगाया है। पत्थरबाजी से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उधर, पुलिस ने सुदेश पक्ष की तहरीर पर तीन के खिलाफ मारपीट की रिपोर्ट दर्ज की है।

शाहजहांपुर गांव में सुदेश और सुमन देवी के मकान आसपास हैं। दोनों पक्षों में पिछले काफी समय से विवाद चल रहा है। सुदेश पक्ष ने सुमन देवी और उसके परिवार के खिलाफ धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने का आरोप लगाते हुए रविवार दोपहर थाने पर प्रदर्शन किया था।

आरोप था कि बात नहीं मानने पर आरोपियों ने उनके साथ मारपीट की थी। उधर, सुमन पक्ष ने भी जातिसूचक शब्द कहने और मारपीट की शिकायत की थी। सुमन पक्ष ने एक बार फिर पत्थरबाजी करने की शिकायत की।

सुमन का आरोप है कि सुदेश पक्ष की तरफ रविवार रात तीन बजे उसके घर पर पत्थर फेंके गए। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने सुदेश की तहरीर पर सुमन के बेटों के खिलाफ मारपीट की रिपोर्ट दर्ज की है।

एसीपी मोदीनगर ज्ञानप्रकाश राय ने बताया कि सुदेश की तहरीर पर अभिषेक, आशीष व एक अन्य के खिलाफ मारपीट की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। पत्थरबाजी का मामला संज्ञान में नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों