पीके के समर्थन में AIMIM के अख्तरुल ईमान ने कहा “ये थप्पड़ प्रशांत किशोर को नहीं, लोकतंत्र को मारा गया है”

aimim

प्रशांत किशोर को थप्पड़ मारने के बाद बिहार की राजनीति गरमा गई है। पीके के समर्थन में बोलते हुए AIMIM प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने कहा, ये थप्पड़ प्रशांत किशोर को नहीं, लोकतंत्र को मारा गया है।

बिहार के पटना में प्रदर्शन कर रहे बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में अनशन पर बैठे जनसुराज पार्टी संस्थापक प्रशांत कुमार की गिरफ्तारी के बाद राजनीति गरमा गई है। मालूम हो कि पटना में अनशन कर रहे प्रशांत किशोर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है और कोर्ट में पेश करने वाली है।

अख्तरुल ईमान ने प्रेस वार्ता कर सरकार पर जमकर तंज कसा

वहीं, AIMIM पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने सोमवार सुबह प्रेस वार्ता कर सरकार पर जमकर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर को थप्पड़ मारे जाने की बात सामने आ रही है, अगर ऐसा किया गया है तो यह बहुत ही गलत बात है और यह थप्पड़ प्रशांत किशोर को नहीं बल्कि लोकतंत्र को मारा गया है। उन्होंने कहा कि इसका खामियाजा बिहार सरकार को भुगतना पड़ेगा।

अख्तरूल ईमान ने नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि लोकतंत्र में आंदोलन करने की सबको छूट है। क्या सरकार गंगा जल से धुली हुई है? उन्होंने कहा कि बीपीएससी के चेयरमैन पर खुद कई आरोप लगे हुए हैं और सरकार दमनकारी नीति अपना रही है, इसे बर्दास्त नहीं किया जाएगा।

लड़ाई अभ्यर्थियों और राजनैतिक दलों के द्वारा लड़ी जा रही है

उन्होंने कहा कि बीपीएससी अभ्यर्थी जिनके कंधे पर कल बिहार की व्यवस्था होगी, उनके साथ ये अन्याय नहीं होना चाहिए और फिर से परीक्षा लिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि परीक्षा को लेकर जो भी लड़ाई अभ्यर्थियों और राजनैतिक दलों के द्वारा लड़ी जा रही है, उसका वो पूरी तरह समर्थन करते हैं। ईमान ने कहा कि बिहार में सरकार पूरी तरह फेल है और अफसर शाही हावी है। उन्होंने राज्य सरकार पर डंडे के बल पर सरकार चलाने का आरोप लगाया है।

उन्होंने कहा कि जहां एक तरफ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की बात करने वाली सरकार में बेटियों पर लाठी बरसाई जा रही है, जिसमें की एक बेटी आईसीयू में भर्ती है। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर उनकी पार्टी साथ खड़ी है। पत्रकार वार्ता में प्रदेश कोषाध्यक्ष इशहाक आलम सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों