Delhi Election 2025: ‘बिना दूल्हे का घोड़ा…’क्यों भिड़े पीएम मोदी और केजरीवाल ?

दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी ( AAP ) और भाजपा ( BJP ) के बीच सोशल मीडिया पर पोस्टर वार और जुबानी जंग शुरू हो गई. जहां पीएम मोदी केजरीवाल को दिल्ली के लिए आपदा बता रहे हैं तो वहीं केजरीवाल ने बीजेपी को दिल्ली में बिना दूल्हे की बारात बताया.दरसल बीजेपी के हमले के बीच AAP ने CM फेस को लेकर X पर एक वीडियो शेयर किया है..इस वीडियो में बारात के एक घोड़े को दिखाया गया है..बड़ी बात ये है कि इस घोड़े पर कोई बैठा नहीं है.वीडियो में AAP ने पूछा- ये बिना दूल्हे का घोड़ा किसका है…

BJP का है क्या.अरे BJP वालों अपने दूल्हे का नाम तो बताओ.उधर, भाजपा ने इस वीडियो का जवाब पोस्टर जारी करके दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों