दोस्ती में ईर्ष्या ने ली जान: बरेली में समलैंगिक संबंधों के कारण दोस्त ने की हत्या

Source: Google

बरेली में छह महीने पुराने हत्या मामले का चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। रेलवे लाइन के पास एक युवक का शव मिला था और अब पता चला है कि हत्या उसके दोस्त ने की थी। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।बरेली के किला क्षेत्र में यह घटना घटी, जहां समलैंगिक संबंधों में तीसरे साथी की दखल से नाराज दोस्त ने अपने ही साथी की हत्या कर दी। छह महीने की जांच-पड़ताल के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और रविवार को इस मामले का खुलासा किया।किला थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि हत्या एक जून 2024 को हुई थी। युवक का शव नवदिया रेलवे लाइन पर पाया गया था। मृतक की मां ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

जांच के दौरान पता चला कि दोस्त ने ही हत्या की थी। शनिवार रात को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके घर से हत्या के लिए इस्तेमाल की गई रस्सी बरामद की।पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपराध कबूल कर लिया। उसने बताया कि उसके युवक से समलैंगिक संबंध थे और वे लंबे समय से साथ थे। आरोपी को पता चला कि युवक दूसरे साथी के भी संपर्क में है। कई बार मना करने के बावजूद वह नहीं माना तो आरोपी ने गला कसकर उसकी हत्या कर दी। फिर शव को रेलवे लाइन पर डालकर फरार हो गया।एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि हत्या उसी के करीबी दोस्त ने की थी। दोनों के बीच अच्छी दोस्ती थी, लेकिन कुछ कारणों से आरोपी ने उसकी हत्या कर दी। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों