Patna News: बख्तियारपुर में देर रात सड़क हादसे के चलते दो डॉक्टरों की हुई मौत

car_accident-sixteen_nine
 पटना जिले के बख्तियारपुर में फोरलेन पर चंपापुर में एक होटल के पास रविवार की देर रात सड़क हादसे में दो चिकित्सकों की मौत हो गई। बताया जाता है कि नवादा जा रही कार ने फोरलेन के साइड में खड़े एक वाहन में पीछे से जोरदार धक्का मारा दिया, जिससे उस कार में सवार दो लोगों की हुई हो गई। 

कार में सवार लोगों की पहचान अभिषेक व नियाज के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक दोनों पेशे से चिकित्सक थे। जेसीबी की मदद से दुर्घटनाग्रस्त वाहन को अलग कर दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। 

दोनों चिकित्सक नवादा जिले में अपना नर्सिंग होम चलाते हैं। पटना से दोनों नवादा जा रहे थे। डॉ. अभिषेक सारण जिले के दिघवारा के रहने वाले हैं। वहीं डॉ. नियाज पूर्वी चंपारण के निवासी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों