दिल्ली: संगम विहार में गैंगवार, एक घंटे तक चला खूनी खेल, केजरीवाल ने गृह मंत्री पर किया हमला

pngtree-crime-scene-do-not-cross-murder-scene-danger-zone-photo-image_20440426

दक्षिण दिल्ली के संगम विहार में रविवार रात को हुए खूनी खेल ने दिल्ली पुलिस को हिला कर रख दिया। संगम विहार में सरेराह हुई गैंगवार में नासिर नामक युवक को गोली मार दी गई। गोली उसकी गर्दन में लगी। आरोपी जब नासिर के दूसरे साथी को मारने जा रहे थे तो नासिर के परिजनों ने दोनों को घेर लिया। परिजन व अन्य लोगों ने आरोपी साहिल व राहुल से पिस्तौल छीन ली और दोनों पर पत्थर व पत्थर की पटिया से हमला कर दिया। पिटाई में साहिल अधमरा हो गया तो राहुल को पैर व अन्य जगह पर फैक्टर आए हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद संगम विहार इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। जिले व रेंज के सीनियर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर एक बार फिर निशाना साधा है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट साझा कर शाह को घेरा और पीएम मोदी से दखल देने के लिए कहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों