Diljit Dosanjh Birthday : कैसे बने कामयाब सिंगर और वर्ल्डवाइड फेमस ?

गानों के अलावा फिल्मों में भी काम कर चुके हैं दिलजीत
सिंगर दिलजीत का नाम जुबां पर आते ही दिमाग में उन कुछ पॉपुलर गानों की धुन गुंजने लगती है। फैंस अक्सर पंज तारा, पंगा, सरदार जी, जिने मेरा दिल लुटिया और गोलिया जैसे सॉन्ग गाते नजर आते हैं। उनकी पॉपुलर फिल्मों में उड़ता पंजाब, जट्ट एंड जूलियट और हौसला रख शामिल है। इसके अलावा भी वह कई अन्य बॉलीवुड और पंजाबी मूवीज में काम कर चुके हैं।
दिलजीत का करियर बदलने वाली एल्बम
पंगा (Panga)- द नेक्सट लेवल एलब्म का सबसे ज्यादा पॉपुलर हुआ गाना पंगा है, जिसे दिलजीत के साथ हनी सिंह ने गाया है।
देसी दारू (Desi Daroo)- दिलजीत की इस एलब्म में देसी दारू गाने ने भी दर्शकों का दिल जीता। पार्टी से लेकर शादियों में इस गाने को आज भी बजाया जाता है।
लॉस एंजिल्स (Los Angeles)- इस पॉपुलर सॉन्ग में दिलजीत के साथ यो यो हनी सिंह भी नजर आए
रू ब रू (Ru Ba Ru)- सिंगर की एलब्म का यह सातवां गाना है, जो थोड़ा इमोशनल करने वाला है।
तलवारां (Talwaaran)- पंजाबी सिंगर दिलजीत का यह गाना दोस्ती की बारे में बताता है।
करियर की शुरुआत करने के बाद दिलजीत दोसांझ की यह छठी एल्बम थी, जिसमें उनके ज्यादातर सभी सॉन्ग ने लोगों का दिल जीत लिया। वहीं, पंगा और देसी दारू जैसे गानों को तो आज तक कोई टक्कर नहीं दे पाया है।