दिल्ली के रैन बसेरों के अंदर कैसी है सुविधाएं: लोगों ने बताया सच..
जनवरी का महीना और कड़ाके की सर्दी. एक तरफ लोग घर से बाहर नहीं निकलना चाहते. दूसरी तरफ लोगों के पास रहने के लिए घर नहीं है. ऐसे लोगों के लिए जगह-जगह पर दिल्ली में रैन बसेरे बनाए गए हैं. इन्हीं रैन बसेरों का जायजा लिया गया. देखा कि रैन बसेरों के अंदर पलंग है. मरीज और उनके परिजन कंबल ओढ़ कर सो रहे हैं. वाटर फिल्टर भी रखा गया है. बाहर डस्टबिन और अस्थाई टॉयलेट भी बनाए गए हैं.
लोगों ने की सराहना
बिहार से आई हुई चांदनी देवी ने बताया कि यहां पर उनको रहते हुए 4 दिन से ज्यादा का वक्त हो चुका है. यहां कंबल और पलंग के साथ ही बेडशीट दी गई है. चांदनी देवी ने बताया कि वह अपने पति को एम्स में दिखाने आई हैं जिनको कैंसर है. फिलहाल रहने का ठिकाना नहीं था तो रैन बसेरे में रुके. यहां पर सब कुछ फ्री में मिल रहा है, इसलिए व्यवस्था अच्छी है.
लोगों ने बताया कई सुविधाएं उपलब्ध
बिहार से ही आई नूतन देवी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि वह भी कैंसर का इलाज कराने के लिए यहां आई हैं. एक महीने से ज्यादा का वक्त हो चुका है यहां रहते हुए. यहां तीन वक्त खाना मिलता है, एकदम फ्री में और तो और यहां पलंग बिस्तर और कंबल दिए गए हैं. रैन बसेरे के अंदर रात में हवा नहीं आती है.