भोपाल: कांग्रेस के मीडिया विभाग में घमासान, प्रवक्ताओं की सूची बदलने की प्रक्रिया शुरू

मध्य प्रदेश कांग्रेस पार्टी में संगठनात्मक बदलाव को लेकर विवाद शुरू हो गया है। हाल ही में कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रवक्ताओं की नई लिस्ट जारी की गई थी, जिसे लेकर पार्टी के अंदर विरोध उठने लगा। लिस्ट जारी होने के एक घंटे के भीतर ही इसे निरस्त कर दिया गया और अब एक संशोधित लिस्ट तैयार की जा रही है।
विरोध और लिस्ट का निरस्तीकरण
सूत्रों के अनुसार, जब पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने 34 प्रवक्ताओं के नामों की घोषणा की, तो इसमें कई पुराने और जमीनी स्तर पर सक्रिय नेताओं के नाम शामिल नहीं थे। इसके बाद विरोध शुरू हुआ और दिल्ली से फोन आने के बाद लिस्ट को स्थगित कर दिया गया। इस स्थिति को देखते हुए अब एक नई और संशोधित लिस्ट बनाई जा रही है।
नई टीम में बदलाव
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने पार्टी को मजबूत करने के लिए मीडिया विभाग की नई टीम बनाई थी, जिसमें समाज के विभिन्न वर्गों का प्रतिनिधित्व किया गया था। इस लिस्ट में 8 ओबीसी, 7 अनुसूचित जाति, 2 अनुसूचित जनजाति और 7 महिलाओं के नाम शामिल किए गए थे। इसके बावजूद कई पुराने प्रवक्ताओं को लिस्ट से बाहर कर दिया गया। खासतौर पर सिद्धार्थ सिंह राजावत, विक्की खोंगल, कुंदन पंजाबी, और फिरोज सिद्दकी को तो शामिल किया गया, लेकिन संगीता शर्मा, आरपी सिंह और नीलाभ शुक्ला जैसे पुराने नेताओं को बाहर कर दिया गया।
कांग्रेस में अंदरूनी असहमति
नई टीम में विधायक रामसिया भारती को पार्टी प्रवक्ता बनाया गया था, लेकिन जिन नेताओं को बाहर किया गया है, उनका कहना है कि वे पार्टी के लिए काम कर रहे थे और उन्हें दरकिनार किया गया। कुछ नेताओं का यह भी आरोप है कि जिनके पास पहले से अन्य दायित्व थे, उन्हें भी मीडिया विभाग से मुक्त कर दिया गया।
अब देखना यह है कि जीतू पटवारी इस नई टीम को कैसे मैनेज करते हैं और क्या पार्टी में व्याप्त असहमति को सुलझाने में सफल हो पाते हैं।