“राजाओं की बावली की मरम्मत पूरी, पर्यटकों के लिए खूबसूरत नजारा जल्द खुलेगा”

Rajon ki Baoli: Mehrauli Archeological Park - Tangled Tourista
दक्षिणी दिल्ली। rajon ki baoli:  महरौली के पुरातत्व पार्क स्थित राजाओं की बावली का दीदार पर्यटक 26 जनवरी के बाद कर सकेंगे। बावली के जीर्णोद्धार का काम तकरीबन पूरा कर लिया गया है। लगभग एक महीने में बाकी काम होने के बाद इसे आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा।
इसके बाद पर्यटक पहले से आकर्षक और सुसज्जित बावली को देख सकेंगे। बावली में पेंटिग, साफ-सफाई, रंगाई, छत की मरम्मत का काम हो चुका है, फिलहाल हल्की टूट-फूट व नक्काशी को संवारने का काम जारी है। हालांकि पर्यटक बावली को देखने पहुंच रहे हैं, लेकिन इसके भीतर चल रहे काम के चलते नजदीक जाने की इजाजत नहीं है।
पुरातत्व विभाग की ओर से करीब 20 साल बाद बावली की साफ-सफाई, मरम्मत, पेंटिंग आदि का काम कराया जा रहा है जोकि करीब सात महीने से जारी है। गहरी बावली को खाली कर कचरा और मलबा निकालकर दोबारा से साफ पानी भरा गया है।
बावली की क्षतिग्रस्त छत की मरम्मत और पूरी बावली में फर्श के पैचवर्क का काम भी हो चुका है। दीवारों पर उकेरे हुए फूलों व नक्काशी की टूट-फूट को संवार दिया गया है। बावली में कुछ सौंदर्यीकरण और उसके ठीक सामने मौजूद हिस्से पर घास लगाने का काम बाकी है। 

जनवरी के अंतिम सप्ताह तक इसे पर्यटकों के लिए खोला जाएगा

सारा काम जनवरी तक पूरा कर लिया जाएगा। जनवरी के अंतिम सप्ताह या फरवरी तक इसे पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा। इसके बाद पर्यटक सुंदर, सुसज्जित और आकर्षक बावली देख सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों