UP Constable Exam आज से शुरू: इन परीक्षार्थियों को ही मिलेगी एंट्री, जानें नई गाइडलाइन्स

UP कांस्टेबल परीक्षा आज से शुरू
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए आज, 23 अगस्त से लिखित परीक्षा शुरू होगी| एग्जाम 23, 24, 25, 30 और 31 को आयोजित किया जाएगा| सिपाही परीक्षा में 48 लाख के करीब अभ्यर्थी शामिल होंगे| एग्जाम में शामिल होने के लिए बिहार, दिल्ली, मध्य प्रदेश और राजस्थान सहित विभिन्न राज्यों के अभ्यर्थियों ने भी आवेदन किए हैं| आइए जानते हैं कि एग्जाम सेंटर पर परीक्षार्थियों को किन नियमों के तहत एंट्री दी जाएगी|
परीक्षा का आयोजन यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड की ओर से किया जाएगा| एग्जाम सिटी स्लिप और एडमिट कार्ड पहले ही जारी किए जा चुके हैं| एग्जाम में शामिल होने वाले कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर हाॅल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं| परीक्षा के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश भी जारी कर दिया गया है|
परीक्षा हाॅल में प्रवेश करने से पहले परीक्षार्थियों को दो चरणों की चेकिंग प्रक्रिया से गुजरना होगा| बिना एडमिट कार्ड के किसी भी कैंडिडेट को एग्जाम सेंटर में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी| वहीं प्रवेश पत्र के साथ एक फोटो युक्त आधिकारिक पहचान पत्र जैसे कि आधार कार्ड, वोटर आईडी या पैनकार्ड अनिवार्य रूप से लेकर जाना होगा| पहली शिफ्ट में परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट में परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक होगी|
परीक्षा केंद्र और उसके आस-पास कड़े सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम रहेंगे| साथ ही आस-पास की फोटो काॅपी की दुकानों की भी पुलिस निगरानी रहेंगी| परीक्षा सीसीटीवी और ड्रोन कैमरे की निगरानी में आयोजित की जाएगी| हर परीक्षा में 5 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे|
परीक्षा के दौरान किसी भी समस्या के समाधान के लिए जिला स्तर पर कंट्रोल रूम बनाए गए हैं, जहां से सीसीटीवी कैमरे के जरिए परीक्षा की निगरानी भी की जाएगी| परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए एसटीएफ सहित सभी सुरक्षा एजेंसी को भी अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं| यह पुलिस की अब तक की सबसे बड़ी भर्ती परीक्षा है| इस एग्जाम का आयोजन दोबारा से किया जा रहा है| पहले 17 और 18 फरवरी को आयोजित की गई परीक्षा का पेपर लीक हो गया था और एग्जाम को रद्द कर दिया गया था|