पीएम मोदी का जोधपुर दौरा: हाईकोर्ट प्लेटिनम जुबली समापन समारोह में होंगे शामिल

राजस्थान हाईकोर्ट के प्लेटिनम जुबली समापन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 अगस्त को जोधपुर पहुंचेंगे। सीएम भजनलाल शर्मा और राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े भी समारोह में उपस्थित रहेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 अगस्त को राजस्थान हाईकोर्ट के प्लेटिनम जुबली समापन समारोह में शामिल होने जोधपुर आ रहे हैं। वे यहां दो घंटे का समय बिताएंगे और शाम को वापस दिल्ली के लिए रवाना होंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े और सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डॉ. धनंजय यशवंत चंद्रचूड़ भी उपस्थित रहेंगे। जोधपुर में वीवीआईपी विजिट और ‘तरंग शक्ति-2024’ अभ्यास के चलते ड्रोन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।