विवादित डॉ. पुनीत गुप्ता की बहाली, जेएन मेडिकल कॉलेज के बने ओएसडी

भूपेश सरकार के दौरान अनियमितता के आरोपों में निलंबित हुए डॉ. पुनीत गुप्ता को बहाल कर जेएन मेडिकल कॉलेज का ओएसडी बनाया गया है। विभागीय जांच अभी भी जारी है।
भूपेश बघेल की सरकार के कार्यकाल में अनियमितताओं के आरोप में निलंबित डीकेएस सुपर स्पेशलिटी के पूर्व अधीक्षक डॉ. पुनीत गुप्ता को बहाल कर दिया गया है। उन्हें जेएन मेडिकल कॉलेज का ओएसडी नियुक्त किया गया है, जबकि उनके खिलाफ विभागीय जांच जारी रहेगी। डॉ. गुप्ता पर डीकेएस पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च सेंटर में अनियमितताओं का आरोप था और उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज हुई थी। पांच साल के निलंबन के बाद उनके आवेदन पर उन्हें बहाल किया गया है।