नए साल का तोहफा: यमुना पार करने के लिए दिल्ली में बनेगा रोपवे, जानें योजना की खास बातें

नए साल का तोहफा: यमुना पार करने के लिए दिल्ली में बनेगा रोपवे, जानें योजना की खास बातें

दिल्ली में यमुना पार करने के लिए रोपवे या केबलवे बनेगा। इस पर चलने वाली केबल कार लोगों को यमुना के आर पार ले जाकर उनके गंतव्यों तक छोड़ेगी। एलजी वी के सक्सेना ने हाल में हुई मीटिंग के दौरान राजधानी को एक और नॉन पॉल्युटिंग पब्लिक ट्रांसपोर्ट देने के लिए यह शुरुआत की है। उन्होने डीडीए को निर्देश दिए कि रोपवे के लिए साइट ढूंढने का सर्वे, रोपवे के लिए इंस्टॉलेशन आदि के लिए एक महीने में रिपोर्ट सौंपने को कहा है। एक महीने में डीडीए को यह रिपोर्ट सौंपने के निर्देश एलजी ने दिए हैं।दिल्ली के लोगों को यह नए साल का पहला तोहफा है। यह प्रोजक्ट जैसे ही शुरू होगा एक फिक्स टाइम के तहत सुबह से शाम तक केबल कारें चलेंगी। एक केबल कार में 50 लोगों की क्षमता होगी। यमुना के फ्लडप्लेन की जिम्मेदारी डीडीए की है और इसी वजह से वह इस प्रोजेक्ट के लिए साइट तलाशेगा। एलजी ने डीडीए को यमुना के किनारे बने मेट्रो स्टेशन के आसपास जगह तलाशने को कहा है। इससे यमुना बाढ़ क्षेत्र में कंक्रीट करने की जरूरत भी नहीं रहेगी और अतिक्रमण की संभावना भी कम होगी। एलजी ने यह भी निर्देश दिए कि डीडीए के अधिकारी ऐसी साइटों को चुने, जो मेट्रो स्टेशन या डीटीसी बस स्टैंड से पैदल दूरी पर हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों