आयकर विभाग ने की उत्कर्ष कोचिंग पर छापा मार: बच्चों को निकाला बाहर, फोन भी किए जब्त
Utkarsh Coaching: जोधपुर स्थित उत्कर्ष कोचिंग सेंटर (Utkarsh Coaching Centre) में आयकर विभाग ने की छापेमारी. क्लासेज के बीच में ही आयकर टीम कोचिंग पहुंची. कार्रवाई के दौरान विभाग की टीम ने स्टूडेंट्स को क्लासरूम से बाहर निकाला और फोन भी जब्त किए गए. वहीं, सेंटर के बाहर भारी पुलिस दल भी मौजूद हैं. आयकर विभाग के छापे के बाद हड़कंप मच गया. इस दौरान चलती क्लास में अभ्यर्थियों को बाहर निकाला गया है. बताया जा रहा है, देशभर में स्थित उत्कर्ष के कई कोचिंग सेंटर में छापा मारा गया है.
कोचिंग सेंटर में अनियमितता के चलते हुई छापेमारी!
जब छापेमारी के लिए अधिकारी मौके पर पहुंचे तो कई स्टूडेंट्स और शिक्षक वहां उपस्थित थे. जैसे ही टीम पहुंची तो स्टाफ-विद्यार्थी घबरा गए. कई अभ्यर्थी ऑनलाइन क्लास में भी जुड़े हुए थे. घर पर मौजूद इन छात्रों ने रेड की सूचना दी.
हालांकि यह पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी आईटी रेड पड़ चुकी है. सूचना मिली है कि, कोचिंग सेंटर में कई तरह की अनियमितता की बातें भी सामने आ रही है. भर्ती परीक्षा की तैयारियों के मामले में कोचिंग काफी लोकप्रिय है.
जयपुर सेंटर में छात्रों के बेहोश होने पर भी हुआ था विवाद
इससे पहले भी जयपुर में 15 दिसंबर को उत्कर्ष कोचिंग सेंटर में छात्रों के अचानक बेहोश होने के चलते संस्थान विवादों में आ गया था. इस प्रकरण में एनजीटी संज्ञान ले चुका है. एनजीटी की ओर से राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, पर्यावरण एवं वन मंत्रालय और जयपुर जिला कलेक्टर से जवाब मांगा गया है.