MP News: सौरभ शर्मा केस में नया मोड़, मां उमा शर्मा को गिफ्ट हुए दो प्लॉट, पत्नी ने बहन को दी संपत्ति

मध्य प्रदेश परिवहन विभाग के पूर्व सिपाही सौरभ शर्मा के खिलाफ काली कमाई और संपत्ति के कथित घोटाले से जुड़ी नई जानकारी सामने आई है। जांच में यह खुलासा हुआ कि सौरभ ने अपनी मां और पत्नी के नाम पर करोड़ों रुपये की संपत्तियां खरीदी थीं, जिनमें कई गिफ्ट की गई प्रॉपर्टी भी शामिल हैं।
सौरभ की मां, उमा शर्मा को ग्वालियर के श्यामा खेमरिया और चम्पा खेमरिया से दो प्लॉट गिफ्ट किए गए थे। एक प्लॉट की कीमत करीब 14.24 लाख रुपये थी और दूसरा 26.54 लाख रुपये का था। इसके अलावा, सौरभ की पत्नी दिव्या तिवारी ने अपने नाम पर कई संपत्तियां खरीदीं, जिनमें एक कृषि भूमि शामिल है, जिसे उसने अपनी बहन रेखा तिवारी को दान कर दिया। इसके अलावा, दिव्या के नाम पर भोपाल में 1.67 करोड़ रुपये में एक बंगला भी खरीदा गया था।
सौरभ शर्मा ने अपनी पत्नी को 14 लाख रुपये का महंगा लहंगा भी गिफ्ट किया था, जो गुजरात से मंगवाया गया था। यह लहंगा और अन्य गिफ्ट्स के दस्तावेज़ भी ईडी की जांच में मिले हैं।
यह मामला अब तीन एजेंसियों – लोकायुक्त, आयकर विभाग और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा जांचा जा रहा है। लोकायुक्त ने सौरभ शर्मा के ठिकानों पर 19 दिसंबर को छापा मारा, जिसमें नगदी, सोने-चांदी और कई लग्जरी संपत्तियां मिलीं। इसके अलावा, सौरभ के करीबी सहयोगी की कार से 52 किलो सोना और 11 करोड़ रुपये की नगदी भी मिली थी, जो सौरभ का ही बताया जा रहा है।
सौरभ और उसकी पत्नी दिव्या शर्मा के खिलाफ जांच जारी है, और उन्हें समन जारी किए गए हैं।