Uttarakhand News: “आईएएस दीपक रावत ने Nainital में अधिकारियों को क्यों किया कठोर, जानें कारण”

Nainital News: नैनीताल के मल्लीताल के नाला संख्या 23 से नैनीझील में सीवर जाने की शिकायत पर कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने मेट्रोपोल से नैनादेवी मंदिर तक नाले का निरीक्षण किया। उन्होंने जल संस्थान, पेयजल निगम, नगर पालिका और सिंचाई विभाग के अधिकारियों को घरों से बह रहे सीवर और सीवर लाइन लीकेज की रोकथाम के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान नाले में खुले में बह रहे सीवर पर जल संस्थान के अधिकारियों पर फटकार लगाई। आय़ुक्त ने निरीक्षण कर समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए। साथ ही एसपीसीपी से आए अधिकारियों से झील में पहुंचने वाले पानी का समय-समय पर सैंपल लेने के निर्देश दिए। जल संस्थान के एसई विशाल सक्सेना ने बताया कि उक्त नालों में करीब एक हजार घरों के सीवर संयोजन हैं। पुरानी लाइनों को बदलने के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। निरीक्षण के दौरान कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।