होने जा रही है राजस्थान कैबिनेट मीटिंग: जानिए क्या रहेंगे खास मुद्दे
राजस्थान की राजधानी जयपुर में आज दोपहर 2:00 बजे भजनलाल कैबिनेट की बड़ी बैठक होने जा रही है। जिसमें सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 को रद्द करने का फैसला लिया जा सकता है. इसके अलावा अशोक गहलोत सरकार ने बनाए गए छोटे नए जिलों को खत्म करने को भी फैसला हो सकता है. बैठक शुरू होने के आधा घंटे बाद यानी 2:30 बजे सीएमओ में मंत्री परिषद की बैठक भी शेड्यूल है, जिसके खत्म होने के बाद मीटिंग में हुए फैसले की आधिकारिक घोष आधिकारिक घोषणा की जाने की संभावना है। इतना ही नहीं भजनलाल सरकार एजुकेशन और मेडिकल डिपार्टमेंट में ट्रांसफर पॉलिसी को अंतिम रूप दे रही है, जिस पर आज मीटिंग में कोई फैसला लिया जा सकता है।