प्रेमिका से मिलने पर प्रेमी की पिटाई, परिजनों का गुस्सा सोशल मीडिया पर वायरल

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में 15 अगस्त को एक युवक को अपनी प्रेमिका से मिलने जाना भारी पड़ गया। खैरागढ़ थाना क्षेत्र के डुंडा निवासी मनीष वर्मा अपनी प्रेमिका से मिलने सुकुलदैहान गया था, जहां युवती के परिजनों ने उसे बर्बरता से पीट दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें युवक को बुरी तरह से पीटा जा रहा है। मनीष ने अपनी जान बचाकर भागने की कोशिश की और बाद में अपने परिजनों को इसकी सूचना दी। उसे सिविल अस्पताल खैरागढ़ में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
मनीष वर्मा ने बताया कि वह अपनी प्रेमिका के साथ घूमने गया था और जब उसे छोड़ने गया तो गांव वालों ने उसे पकड़ लिया और उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। मनीष ने कहा कि वह युवती को कुछ महीनों से जानता था और उसी के बुलावे पर मिलने गया था|