GDA की स्कीम में कल ले सकेंगे मनपसंद फ्लैट, पांच योजनाओं में खाली पड़े हैं 1700 फ्लैट, आज से स्कीम होगी लॉच

Ghaziabad-PMAY

GDA Flat Scheme: बोर्ड से पहले आओ और पहले पाओ स्कीम को परमिशन मिल चुकी है। अब स्वतंत्रता दिवस पर सभी फ्लैट को आवंटन के लिए खोल दिया जाएगा। पब्लिक अपने मनपसंद फ्लैट को 16 अगस्त से खरीद सकती है।

गाजियाबाद: जीडीए स्वतंत्रता दिवस (आज) पर करीब 1700 फ्लैट की स्कीम ला रहा है। बोर्ड बैठक में पहले आओ और पहले पाओ के आधार पर स्कीम को अनुमति मिल चुकी है। यदि कोई फ्लैट खरीदना चाहता है तो सीधे जीडीए ऑफिस में अधिकारियों से संपर्क करना होगा। 16 अगस्त से आम लोग अपना मनपसंद फ्लैट खरीद सकेंगे। इसके लिए कोई नीलामी की व्यवस्था नहीं है।

जीडीए की पांच महत्वपूर्ण योजनाएं हैं, जिनमें विभिन्न साइज के 1,748 फ्लैट रिक्त पड़े हैं। खास बात यह है कि इस बार की बोर्ड बैठक में इनके रेट को नहीं बढ़ाए जाने का फैसला लिया गया है। अभी तक इन फ्लैट की बिक्री पर कैलकुलेशन के दौरान जब सेक्टर रेट को तय किया जाता था, तो सर्कल रेट के हिसाब से उसमें कुछ न कुछ बढ़ोतरी हो जाती थी। अधिकारी बताते हैं कि इन फ्लैट की कीमत नहीं बढ़ने से खरीदार अपनी पसंद का फ्लैट मौके पर जाकर देख सकेंगे और फिर प्राधिकरण से खरीद सकेंगे। जीडीए अधिकारी बताते हैं कि एनसीआर में बढ़ती मकान की मांग को देखते हुए उम्मीद है कि यह सभी बिक सकेंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों