बिहार: ससुर को मारने पहुंचे अपराधियों ने शिक्षिका की हत्या, बहू को लगी गोली

समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के अजनौल पंचायत के खोकसहा गांव (वार्ड संख्या-4) में मंगलवार अहले सुबह दिल दहला देने वाली घटना घटी। अपराधियों ने शिक्षिका मनीषा कुमारी (24) की गोली मारकर हत्या कर दी। अपराधियों का असली निशाना मृत शिक्षिका के ससुर नरेश साह थे, लेकिन गोली उनकी बहू मनीषा को लग गई।
घटना का विवरण
मंगलवार सुबह करीब चार बजे छह की संख्या में अपराधी नरेश साह के घर पहुंचे। नरेश साह ने बताया कि अपराधी उन्हें आवाज देकर गेट खोलने को कह रहे थे। जब उन्होंने गेट खोला, तो देखा कि एक अपराधी के हाथ में हथियार था। यह देखकर वे तुरंत छत की ओर भागे। उनकी पत्नी सुनैना नीचे छिप गईं, जबकि अपराधी छत तक पीछा करते हुए आ गए।
शोर सुनकर मनीषा और उनके पति अवनीश कमरे से बाहर निकले। इसी दौरान अपराधियों ने अवनीश पर गोली चला दी। अवनीश नीचे झुक गए, लेकिन पीछे खड़ी मनीषा के सिर में गोली लग गई। मनीषा गोली लगते ही गिर पड़ीं। परिवार वाले उन्हें अस्पताल ले जाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
जमीन विवाद बना हत्या की वजह
नरेश साह ने बताया कि उनका जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। इस मामले में उन्होंने 20 दिसंबर को थाने में आवेदन भी दिया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। नरेश का दावा है कि यह हत्या उसी विवाद का नतीजा है।
इलाके में हड़कंप, लोगों का प्रदर्शन
घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है। आक्रोशित ग्रामीणों ने अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। वे एसपी और वरीय अधिकारियों के मौके पर आने तक शव उठाने नहीं दे रहे थे।
पुलिस जांच में जुटी
घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी विवेक कुमार शर्मा और थानाध्यक्ष राकेश कुमार रंजन मौके पर पहुंचे। पुलिस ने आश्वासन दिया कि अपराधियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। फिलहाल मामले की गहन जांच चल रही है।
शिक्षिका के परिवार में मातम
मृत शिक्षिका मनीषा कुमारी, नरेश साह के बेटे अवनीश कुमार की पत्नी थीं। उनकी मौत से परिवार में शोक का माहौल है। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से सख्त कार्रवाई और दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की है।