Mufasa Box Office Collection Day 4: “मुफासा की कमाई में आई गिरावट, चौथे दिन सिंगल डिजिट में सिमटी कलेक्शन”

Mufasa Box Office Collection Day 4: डिज्नी की एनिमेटेड फिल्म ‘मुफासा: द लायन किंग’ को भारत की ऑडियंस काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर काफी बढ़िया शुरुआत की थी। वीकेंड पर भी इसने ठीक ठाक कलेक्शन किया था लेकिन अब इसके कारोबार में भारी गिरावट देखने को मिल रही है।
चौथे दिन ‘मुफासा: द लायन किंग’ ने जमा किए इतने करोड़
बैरी जेनकिंस के निर्देशन में बनी सिंबा का प्रीक्वल इंडियन बॉक्स ऑफिस पर डट कर अपने कदम जमाने की कोशिश कर रहा है। पहले दिन इसने 8.3 करोड़ से शुरुआत की थी जो धीरे-धीरे बढ़ता नजर आ रहा था। मगर अब इसकी रफ्तार काफी धीमी पड़ती दिख रही है। जहां दूसरे दिन इसने 13 करोड़ा कमाए थे वहीं तीसरे दिन 17 करोड़ रुपये मेकर्स के खाते में आए थे। चौथे दिन का आंकड़ा इन सभी नंबर से काफी हैरान करने वाला है।सैकनिल्क के मुताबिक, अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट में चौथे दिन यानी मंडे को ‘मुफासा: द लायन किंग’ने भारत में 6.4 करोड़ रुपये की कमाई की है जो काफी कम है। इसमें फिल्म ने अंग्रेजी से 2.25 करोड़ रुपये, हिंदी में 2.1 करोड़ रुपये और तमिलनाडु में 1.15 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। वहीं टोटल कलेक्शन अब 45.25 करोड़ रुपये के पास पहुंच गया है।
‘मुफासा: द लायन किंग’ 50 करोड़ से रह गई इतनी दूर
‘मुफासा: द लायन किंग’ ने चार दिनों में 45 करोड़ से जमा कर पाने में कामयाब हुई है। वर्किंग डे होने के कारण इसके कारोबार में गिरावट देखने को मिली है। हालांकि ये आंकड़ा एक अस्थायी है जो आगे बदल भी सकता है। मूवी अब 50 करोड़ का आंकड़ा छूने से बस छोड़ा और दूर है।
मेकर्स उम्मीद लगा रहे हैं कि आने वाले दिनों में शाह रुख खान और महेश बाबू की आवाज का जादू फिर से दर्शकों पर चल जाए और कमाई में इजाफा हो जाए। आप में जो लोग नहीं जानते उनके लिए बताते दें कि मुफासा की की कहानी को शाह रुख खान ने हिंदी में और महेश बाबू ने तिमल में डब किया है।
‘मुफासा: द लायन किंग’ को अब बेबी जॉन से मिलेगी चुनौती
फिल्म के लिए एक और जो बड़ी चुनौती देखने को मिल रही है वरुण धवन की मोस्ट अवेटेड फिल्म बेबी जॉन। फिल्म के मेकर्स ने इसकी एडवांस बुकिंग भी चालु कर दी है। ऐसे में बेबी जॉन का बॉक्स पर दबदबा देखा जा सकता है। वहीं थिएटर में पहले स मौजूद पुष्पा 2 भी एक के बाद एक नए बेंचमार्क सेट करती चली जा रही है।फिल्म को क्रिसमस डे के मौके पर रिलीज किए जाने का फैसला लिया गया है। अब देखने वाली बात होगी कि बेबी जॉन के आगे‘मुफासा: द लायन किंग’ बॉक्स ऑफिस पर कितने दिन टिकती है और कैसा परफॉर्म करती है।