संसद धक्का कांड में घायल 2 BJP सांसद आज RML से डिस्चार्ज होंगे
संसद परिसर में हुए कांग्रेस सांसद और बीजेपी सांसदों के बीच धक्का कांड में बीजेपी के दो सांसद 19 दिसंबर को घायल हो गए थे और उनकी स्थिति गंभीर थी जिससे उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा 4 दिन से उनका इलाज RML अस्पताल में चल रहा था। मुकेश राजपूत और प्रताप सारंगी दोनों के सिर में चोट आई थी। आज उन्हें डिस्चार्ज करने की बात कही गई है और नोएडा में स्थित नोएडा के कैलाश अस्पताल में आराम करने के लिए भेजा जा रहा है क्योंकि आरएमएल रामनगर लोहिया अस्पताल में भीड भाड़ ज्यादा है इससे उन्हें उनके आराम में कोई दिक्कत ना हो।
पीएम मोदी ने की फोन पर बात
उन्होंने फोन पर पीएम मोदी से बात भी की थी पीएम मोदी ने उनसे उनके हाल के बारे में पूछा और सख्त हिदायत दी है कि वह पूरी तरह से ठीक हूं अच्छे से इलाज करवा पीएम मोदी ने उनसे कहा “पूरी केयर करना जल्दबाजी बिल्कुल भी नहीं करना और पूरा ट्रीटमेंट लेना” दोनों की बातचीत के वीडियो भी सामने आए थे।
क्या रहा मामला
घायल होने वाले सांसदों में एक प्रताप सारंगी और दूसरे मुकेश राजपूत थे दोनों ही नेताओं ने घायल होने के बाद लोकसभा के अध्यक्ष नेताओं और कांग्रेस पार्टी के लीडर राहुल गांधी को जिम्मेदार ठहराया था। लेकिन अब कांग्रेस की तरफ से ही उल्टा आरोप BJP पर लगाया जा रहा है कि बीजेपी सांसदों की वजह से खड़गे जी चोटिल हो सकते थे।