गृहमंत्री के बयान पर भड़की सपा, बलिया में कार्यकर्ताओं ने धरना देकर दर्ज कराया विरोध

बलिया में समाजवादी पार्टी ने शनिवार को बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर पर गृह मंत्री अमित शाह के बयान के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। सपा कार्यकर्ताओं ने बाबा साहेब की तस्वीरें हाथों में लेकर और लाल टोपी पहनकर कलेक्ट्रेट तक मार्च निकाला। इस दौरान भाजपा और गृह मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई।
धरने में उठी माफी की मांग
कलेक्ट्रेट परिसर में समाजवादी अंबेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मिठाई लाल भारती ने भाजपा पर दलित विरोधी होने का आरोप लगाते हुए कहा कि बाबा साहेब ने संविधान बनाया, जिसकी वजह से आज देश के गृहमंत्री जैसे पद अस्तित्व में हैं। उनकी टिप्पणी लोकतंत्र और संविधान का अपमान है। भारती ने भाजपा से सार्वजनिक माफी की मांग की।
बाबा साहेब को भगवान का दर्जा
सपा जिलाध्यक्ष व फेफना विधायक संग्राम सिंह यादव ने कहा कि बाबा साहेब गरीबों, दलितों और वंचितों के लिए भगवान समान हैं। गांव-गांव में उनके चित्र लोगों के घरों में पूज्य हैं। उनका अपमान समाज बर्दाश्त नहीं करेगा।
सड़क से सदन तक संघर्ष का ऐलान
बैरिया विधायक जय प्रकाश अंचल ने भाजपा पर गरीबों के सम्मान को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाते हुए कहा कि जब तक गृह मंत्री अमित शाह माफी नहीं मांगते, तब तक यह लड़ाई सड़क से लेकर सदन तक जारी रहेगी।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
धरना प्रदर्शन के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर भारी पुलिस बल तैनात किया गया। सीओ सिटी गौरव कुमार और कोतवाल योगेंद्र बहादुर सिंह के नेतृत्व में पुलिस और पीएसी बल ने स्थिति पर नजर बनाए रखी।
राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा
कार्यक्रम के अंत में सपा कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम आत्रेय मिश्रा को सौंपा। सपा नेताओं ने कहा कि बाबा साहेब पर की गई टिप्पणी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और इसके लिए भाजपा को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।
इस प्रदर्शन में सपा के वरिष्ठ नेता यशपाल सिंह, संजय उपाध्याय, लक्ष्मण गुप्ता, और कई अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।