गैर समुदाय के प्रेमी संग रह रही थी युवती, पड़ोसियों की समझदारी ने खोला राज

बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र के हरूनगला में एक युवती ने अपने किराए के मकान में फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। यह युवती पिछले एक साल से गैर समुदाय के प्रेमी सोनू उर्फ गुलफाम के साथ सहमति संबंध में रह रही थी। युवती ने मकान मालकिन और अन्य लोगों को सोनू को अपना पति बताया था, जिससे सभी उन्हें पति-पत्नी समझते थे। लेकिन, युवती की मौत के बाद इस रिश्ते की सच्चाई सामने आने पर लोग हैरान रह गए।
युवती पीलीभीत जिले के बीसलपुर की रहने वाली थी और पड़ोस के गांव के सोनू से उसका प्रेम संबंध था। एक साल पहले उसने अपने पिता को यह कहकर बरेली जाने की जानकारी दी थी कि उसका चयन कौशल विकास योजना में हो गया है। इसके बाद उसने हरूनगला में एक किराए के मकान में सोनू के साथ रहना शुरू कर दिया। सोनू एक निजी अस्पताल में वार्ड बॉय के रूप में काम करता था।
युवती ने इस दौरान एमएड की पढ़ाई जारी रखी और सप्ताहांत पर अपने पिता से मिलने बीसलपुर जाती थी। लेकिन, एक माह पहले जब उसके पिता ने उसकी शादी तय कर दी, तो युवती और सोनू के बीच तनाव बढ़ गया।
शुक्रवार सुबह, मकान मालकिन ने सोनू को ड्यूटी पर जाते देखा। इसके बाद, जब घर में कोई हलचल नहीं हुई, तो उन्होंने ऊपर जाकर देखा। वहां, युवती का शव फंदे से लटकता मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर युवती के परिवार को सूचना दी।
इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने बताया कि सोनू घटना के बाद से फरार है, जबकि उसके पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच जारी है, और पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। इस घटना ने क्षेत्र में गहरी संवेदना और चर्चा को जन्म दिया है।