“Mufasa Box Office Collection 1: ओपनिंग डे पर किंग खान की आवाज ने किया कमाल, इतने करोड़ की कमाई”

मुफासा ने पहले दिन कमाए इतने करोड़
मुफासा के डब किए गए पार्ट्स में इसके पहले दिन का कलेक्शन काफी अच्छा रहा है। सैक्निल्क के ताजा आंकड़ों के अनुसार भारत में इसने पहले दिन 10 करोड़ रुपए कमाए हैं। हालांकि फाइनल डेटा आने के बाद इसमें फेरबदल हो सकता है।
पुष्पा 2 की नींव को हिला पाएगा मुफासा?
इस साल बॉक्स ऑफिस पर कई बड़े बजट की फिल्में रिलीज हुई थीं जिन्होंने कमाई के लिहाज से खूब नोट छापे थे लेकिन अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 ने सभी मूवीज की छुट्टी कर दी। अब भी तेजी से आगे बढ़ती चली जा रही है। ऐसे में मुफासा के मेकर्स के लिए भारत से कमाई कर पाना थोड़ा मुश्किल को हो सकता है।
हालांकि ये दर्शकों पर निर्भर करता है कि वो फिल्म को उतना प्यार दे पाते हैं या नहीं। बताते चलें कि जल्द ही वरुण धवन की बेबी जॉन भी सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
मिलती-जुलती है मुफासा और किंग खान की कहानी!
कुछ वक्त पहले फिल्म के मेकर्स ने मुफासा की कहानी बताते हुए एक वीडियो जारी किया जिसमें शाह रुख मुफासा के हिस्से आई तनहाइयों के बारे में बता रहे थे। वीडियो में ‘मुफासा’ और फिल्म की कहानी का जिक्र करते हुए शाह रुख ने कहा था कि उनकी और ‘मुफासा’ की कहानी काफी मिलती-जुलती है।