“Shrutika Arjun ने सभी घरवालों को किया नॉमिनेट, ‘टाइम गॉड’ बनते ही खेला बड़ा दांव”

651e01e6b085ff798cba5d6fa71bbdfb

Shrutika Arjun in Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 में आए दिन ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। बीते एपिसोड में श्रुतिका अर्जुन घर की नई टाइम गॉड बन गई हैं। साथ ही उन्हें दो हफ्तों की इम्यूनिटी भी मिली। वहीं अब बिग बॉस के घर से एक्सलुजिव खबर सामने आ रही है। श्रुतिका ने राशन को चुनकर सभी घरवालों को घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट कर दिया है। श्रुतिका ने अपने इस फैसले से पूरे घर का गेम पलटकर रख दिया है। आइए आपको भी बताते हैं आखिर श्रुतिका ने ये डिसिजन क्यों लिया।

क्यों किया नॉमिनेट?

बिग बॉस के फैन पेज बिग बॉस तक के ताजा अपडेट्स के मुताबिक श्रुतिका अर्जुन ने राशन को चुनकर सभी घरवालों को नॉमिनेट कर दिया है। दरअसल बिग बॉस ने घर के राशन की जगह नॉमिनेशन को प्राथमिकता देने के लिए श्रुतिका अर्जुन को फटकार लगाई। घरवालों को राशन नहीं मिला क्योकि श्रुतिका नॉमिनेशन ट्विस्ट के लिए कंटेस्टेंट चुनती रहीं और राशन हार गईं। इसके बाद बिग बॉस ने उनकी खूब खिंचाई की। साथ ही एक ऑप्शन भी दिया। बिग बॉस ने कहा कि राशन कमाने के लिए उन्हें सभी घरवालों को नॉमिनेट करना होगा। इसके बाद श्रुतिका ने राशन चुना और सभी घरवालों को नॉमिनेट कर दिया।

घरवाले हुए खफा

श्रुतिका के इस फैसले से आधे घरवाले उनके साथ नजर आए। वहीं कुछ कंटेस्टेंट्स काफी खफा नजर भी आए। खासकर वो सदस्य जिन्होंने श्रुतिका को टाइम गॉड बनाने में मदद की थी। वहीं ये सब अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा।

श्रुतिका कैसे बनीं टाइम गॉड?

बता दें बीते एपिसोड में घर में नए टाइम गॉड का टास्क हुआ, जिसमें श्रुतिका ने बाजी मार ली और पूरे घर की कमान उनके हाथ में आ गई। इसमें एडिन और कशिश का बड़ा हाथ देखने को मिला। टाइम गॉड टास्क में एडिन और कशिश ने ही श्रुतिका की टोकरी में सबसे ज्यादा फल भरे जिससे श्रुतिका जीत गईं और टाइम गॉड बन गईं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों