Meena Ganesh Passed Away: “मशहूर एक्ट्रेस Meena Ganesh का निधन, स्ट्रोक के कारण दुनिया को कहा अलविदा”

Meena Ganesh Passed Away: साउथ सिनेमा से एक दुखद खबर सामने आई है, जानी-मानी एक्ट्रेस ने अचानक दुनिया को अलविदा कह दिया है। 100 से ज्यादा फिल्मों में सपोर्टिंग एक्ट्रेस का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस ने आज एक प्राइवेट हॉस्पिटल में आखिरी सांस ली। उनकी मौत की खबर सामने आते ही इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है, उन्हें जानने वाला हर शख्स उनके निधन की खबर से सदमे में है।
नहीं रहीं एक्ट्रेस मीना गणेश
मलयालम फिल्मों की पॉपुलर एक्ट्रेस मीना गणेश (Meena Ganesh Passed Away) का निधन हो गया है, जिन्होंने कई फिल्मों में काम किया है। 81 साल की उम्र में मीना गणेश ने केरल के शोरानूर में इलाज के दौरान दम तोड़ा है। बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस मीना को स्ट्रोक होने के बाद हॉस्पिटल में एडमिट कराया था, जिन्हें बचाया नहीं जा सका।
थियेटर से फिल्मों में रखा कदम
मीना गणेश ने अपने एक्टिंग करियर शुरुआत थियेटर के जरिए की थी। थियेटर के बाद ही उन्होंने फिल्मों और टीवी शोज में काम करना शुरू किया था। फिल्म ‘मणि मुजक्कम’ से मीना गणेश ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। ‘मंडनमार लोंदानिल’, ‘उत्सव मेलम’, ‘गोलंथरा वर्था’, ‘सक्षल श्रीमन चथुन्नी’, ‘कल्याण सौगंधिकम’, ‘सियामी इरत्तकल’, ‘श्रीकृष्णपुराथे नक्षत्रथिलक्कम’, और ‘माई डियर कराडी’इन फिल्मों में मीना ने काम किया है।
सुपरस्टार्स संग किया काम
मीना गणेश ने एक्टर और थिएटर आर्टिस्ट एएन गणेश से शादी रचाई थी। भले ही उन्होंने ज्यादातर फिल्मों सपोर्टिंग रोल किया हो, लेकिन उन्होंने अपने करियर में कई सुपरस्टार्स के साथ काम किया है। मोहनलाल, ममूटी समेत पृथ्वीराज सुकुमारन और दिलीप जैसे मशहूर एक्टर्स के साथ मीना गणेश ने काम किया।