वाराणसी में 102 भवनों के सीवर और पेयजल कनेक्शन काटने की वजह सामने आई

नगर निगम और जलकल विभाग ने बकायेदारों के खिलाफ कड़ा कदम उठाया है। जलकल विभाग ने 102 भवनों की सूची तैयार की है, जिन पर जलकर और सीवर कर का बकाया एक लाख रुपये या उससे अधिक है। इन बकायेदारों के सीवर और पेयजल कनेक्शन बुधवार से काटे जाने की कार्रवाई शुरू होगी। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने हाल ही में राजस्व वसूली की समीक्षा करते हुए यह निर्देश दिए थे कि सभी जोन में बड़े बकायेदारों को चिह्नित कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।
महाप्रबंधक जलकल, अनूप सिंह ने बताया कि इन 102 बकायेदारों पर 2.5 करोड़ रुपये का बकाया है। जलकल विभाग ने इन सभी भवन स्वामियों को कई बार नोटिस भेजकर बकाया राशि जमा करने की चेतावनी दी थी, लेकिन इसके बावजूद कर नहीं जमा किया गया। अब, इन बकायेदारों के पेयजल और सीवर कनेक्शन काटे जाएंगे। यह कार्रवाई जोनल अधिशासी अभियंता और सहायक अभियंता की निगरानी में की जाएगी।
इसके अलावा, पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम भी बुधवार से विशेष अभियान चलाएगा, जिसके तहत 5000 रुपये या उससे अधिक का बकाया होने पर बिजली कनेक्शन काटे जाएंगे। मुख्य अभियंता संदीप कुमार बंसल ने बताया कि ओटीएस (एकमुश्त समाधान योजना) के तहत बकायेदारों को सरचार्ज में छूट का लाभ दिया जा रहा है, लेकिन फिर भी कई उपभोक्ता अपने बिलों का भुगतान नहीं कर रहे हैं। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की कि वे इस योजना का लाभ उठाएं और अपना बकाया बिल जल्द से जल्द जमा करें, ताकि उन्हें अतिरिक्त शुल्क से बचने का मौका मिले।
इस कदम से नगर निगम और जलकल विभाग ने बकायेदारों पर दबाव बनाने का प्रयास किया है, जिससे बकाया राशि की वसूली को लेकर कड़ा संदेश दिया जा सके।