Oscars 2025 Hindi Film: “लापता लेडीज के बावजूद भारत का ऑस्कर रेस में बना हुआ है, संतोष की क्या है उम्मीदें?”

Oscars 2025 Hindi Film: हिंदी सिनेमा के दीवानों के लिए आज सुबह के बुरी खबर सामने आई जिसने सबको निराश कर दिया। किरण राव के निर्देशन और आमिर खान के प्रोडक्शन के बैनर तले बनी लापता लेडिज अब रेस से बाहर हो गई है। लेकिन खुशी की बात है कि इंडो-ब्रिटिश प्रोड्यूसर संध्या सूरी की बनाई हुई हिंदी फिल्म ‘संतोष’ को ब्रिटेन की ब्रिटिश एकेडमी की तरफ से अब भी रेस में अपनी पकड़ बनाए हुए है। ये फिल्म ‘फॉरेन फीचर फिल्म’ कैटेगरी में भेजी गई थी। फिल्म का निर्देशन संध्या सूरी ने किया और उन्होंने ही इसकी कहानी भी लिखी है।
कौन हैं संध्या सूरी?
संध्या सुरी की बात करें तो वो एक टैलेंटेड फिल्म मेकर हैं। संध्या के पिता भारत से ब्रिटेन गए थे और वहीं पर संध्या का जन्म हुआ था। संध्या को शुरू से ही फिल्मों में दिलचस्पी थी। वो मूवी प्रोड्यूस करने के साथ साथ उनका लेखन और निर्देशन का भी काम करती हैं। अपनी फिल्मों के लिए स्क्रिप्ट भी वो खुद ही लिखती हैं। फिल्मों से इतर उन्हें डॉक्युमेंट्रीज बनाना काफी पसंद है।
उनकी बनाई हुई डॉक्यूमेंट्री ‘आई फॉर इंडिया’ की लोगों ने खूब तारीफ की थी। हालांकि उनका लालन पालन ब्रिटेन में ही हुआ है और ज्यादा वक्त उनका विदेश में ही बीता लेकिन अपनी फिल्मों में वो ज्यादातर भारत की कहानियों के बारे में बताती हैं। उनकी फिल्म ‘संतोष’ भी उत्तर भारत की कहानी को दर्शीती है।
क्या है संतोष की कहानी?
उत्तर भारत पर आधारित फिल्म संतोष की कहानी एक ऐसी महिला की कहानी है जो अपने पति की मौत के बाद उसकी जगह पुलिस की नौकरी करती है। लीड रोल में नजर आ रहीं शहाना गोस्वामी की एक्टिंग को लोगों ने काफी पसंद किया था। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस मूवी की शूटिंग लखनऊ में हुई है।
इस फिल्म का प्रीमियर इसी साल कान्स फिल्म फेस्टिवल के ‘अनसर्टेन रिगार्ड्स’ सेक्शन में हुआ था। फिल्म फेस्टिवल में लोगों ने जातिवाद जैसे मुद्दे को बेबाकी से फिल्म में दिखाने के लिए काफी सराहा गया था। वहीं फिल्म को क्रिटिक्स की तरफ से भी काफी तारीफ मिली थी।
शाहाना गोस्वामी ने कही थी ये बात
‘संतोष’ की सफलता पर रिएक्ट करते हुए एक्ट्रेस शाहाना गोस्वामी ने एक पोस्ट भी शेयर किया था जिसमें लिखा था, ‘टीम के लिए खासकर हमारी राइटर-डायरेक्टर संध्या सूरी के लिए बहुत खुश हूं कि उन्हें हमारी फिल्म ‘संतोष’ के लिए एक छोटी सी प्रतिष्ठा मिली! 85 फिल्मों की लिस्ट में से शॉर्टलिस्ट होना कितना अद्भुत है। जिन्होंने इस फिल्म को प्यार दिया और वोट किया उन सभी का शुक्रिया’
संतोष की कास्ट
संध्या सुरी की फिल्म ‘संतोष’ में शहाना गोस्वामी पुलिस अफसर बनी हैं। फिल्म में शहाना के साथ सुनीता राजवार, प्रतिभा अवस्थी, संजय बिश्नोई, कुशाल दुबे और नवल शुक्ला को भी इस फिल्म में प्रमुख भूमिका निभाते हुए देखा जा सकता है। ‘संतोष’ एक क्राइम थ्रिलर फिल्म है। अब देखना है ऑस्कर की रेस में दौड़ रही फिल्म को आगे क्या सफलता मिलती है।